विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2019

पहले जबरन की नसबंदी, अब माफी मांग सरकार दे रही है 20 लाख का मुआवजा

पीड़ितों से ‘‘दिल से माफी मांगते’’ हैं. जापान की संसद ने बुधवार (24 अप्रैल) को एक विधेयक पारित किया जिसके तहत हर पीड़ित को 28,600 डॉलर मुआवजा मुहैया कराने समेत पीड़ितों की मदद की जाएगी.

पहले जबरन की नसबंदी, अब माफी मांग सरकार दे रही है 20 लाख का मुआवजा
जापान ने जबरन नसबंदी के पीड़ितों से मांगी माफी 
तोक्यो:

जापान सरकार ने उन हजारों लोगों से माफी मांगी है जिनकी ‘युजेनिक्स प्रोटेक्शन' कानून (Eugenic Protection Law) के तहत जबरन नसबंदी कराई गई थी. सरकार ने पीड़ितों को मुआवजा देने का भी वादा किया है.

मुख्य कैबिनेट सचिव योशिहिदे सुगा ने कहा कि वह पीड़ितों से ‘‘दिल से माफी मांगते'' हैं. जापान की संसद ने बुधवार (24 अप्रैल) को एक विधेयक पारित किया जिसके तहत हर पीड़ित को 28,600 डॉलर (करीब 20 लाख रुपये) मुआवजा मुहैया कराने समेत पीड़ितों की मदद की जाएगी.

26 साल पहले एक दिन एक ही अस्पताल में जन्में थे ये दोनों, अब करने जा रहे हैं ऐसा

जापान में 1948 युजेनिक्स सुरक्षा कानून 1996 लागू किया गया था. इस दौरान 25,000 लोगों की उनकी मर्जी के बिना नसबंदी की गई थी. इस कानून के तहत चिकित्सकों को अक्षम लोगों की नसबंदी करने की अनुमति थी.

18+ ही देख पाएंगे इस देश में एडल्ट फिल्म, क्रेडिट कार्ड और पासपोर्ट से होगी उम्र की जांच

VIDEO: मुसलमानों के हित में है नसबंदी : शिवसेना   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com