सीरियाई शरणार्थिों की फाइल फोटो (AFP)
ब्रसेल्स:
यूरोपीय संघ और तुर्की शरणार्थी संकट के समाधान के लिए एक समझौते पर राजी हो गए हैं। इस समझौते में तुर्की में सीरियाई शरणार्थियों को तीन अरब यूरो (3.2 अरब डॉलर) मदद पैकेज भी शामिल है।
ब्रसेल्स में आज सम्मेलन के बाद यूरोपीय संघ के अध्यक्ष डोनाल्ड तस्क ने यह बताया। तुर्की के प्रधानमंत्री अहमत डवूतोग्लू के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में तस्क ने कहा, 'हम तीन अरब यूरो की नई शरणार्थी सुविधा के साथ तुर्की में सीरियाई शरणार्थियों को अपनी मदद तेज करेंगे।'
ब्रसेल्स में आज सम्मेलन के बाद यूरोपीय संघ के अध्यक्ष डोनाल्ड तस्क ने यह बताया। तुर्की के प्रधानमंत्री अहमत डवूतोग्लू के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में तस्क ने कहा, 'हम तीन अरब यूरो की नई शरणार्थी सुविधा के साथ तुर्की में सीरियाई शरणार्थियों को अपनी मदद तेज करेंगे।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शरणार्थी संकट, सीरिया संकट, यूरोपीय संघ, ईयू, तुर्की, Migrant, EU, European Union, Refugee Crisis, Syria, Turkey