विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2017

जिम्बाव्बे में राजनीतिक ड्रामे का अंत, एमर्सन नांगगागवा ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ

जिम्बाब्वे के पूर्व उप राष्ट्रपति एमर्सन नांगगागवा को शुक्रवार को राष्ट्रपति की शपथ दिलायी गयी.

जिम्बाव्बे में राजनीतिक ड्रामे का अंत, एमर्सन नांगगागवा ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ
एमर्सन नांगगागवा (फाइल फोटो)
हरारे: जिम्बाब्वे में 37 साल तक शासन करने वाले पूर्व राष्ट्रपति मुगाबे के हटने के बाद जिम्बाब्वे के पूर्व उप राष्ट्रपति एमर्सन नांगगागवा को शुक्रवार को राष्ट्रपति की शपथ दिलायी गयी. इस शपथ के साथ ही देश में राजनीतिक ड्रामा का अंत हो गया. हाल तक रॉबर्ट मुगाबे के करीबियों में शुमार रहे नांगगागवा ने राजधानी हरारे के बाहरी इलाके में नेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में अपने हजारों समर्थकों, गणमान्य अतिथियों एवं विदेशी राजनयिकों की गरिमामयी उपस्थिति में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.

यह भी पढ़ें - जिम्बाब्वे के नए राष्ट्रपति ने कहा, हमें देश में शांति व रोजगार चाहिए

स्टेडियम और उसके इर्द-गिर्द सुरक्षा के अचूक प्रबंध किये गये थे. स्टेडियम में बड़ी संख्या में नांगगागवा के समर्थक बड़ी संख्या में पहुंच थे जो गाने पर झूम रहे थे. इस दक्षिण अफ्रीकी देश में 37 साल तक शासन करने वाले पूर्व राष्ट्रपति मुगाबे हाल ही में सैन्य हस्तक्षेप के बाद अपने पद से हटना पड़ा था. उससे पहले मुगाबे ने उपराष्ट्रपति नांगगागवा को बर्खास्त कर दिया था.

VIDEO: हाफिज की नजरबंदी हटने पर भारत की तीखी प्रतिक्रिया (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com