विज्ञापन

खालिस्‍तानियों की नई साजिश! कनाडा में निज्‍जर का गुरुद्वारा अब‘रिपब्लिक ऑफ खालिस्तान...’ 

यह घटना उस समय सामने आई है जब खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने आने वाले दिनों में एक और कथित 'सिख जनमत संग्रह' (Referendum) की घोषणा की है. 

खालिस्‍तानियों की नई साजिश! कनाडा में निज्‍जर का गुरुद्वारा अब‘रिपब्लिक ऑफ खालिस्तान...’ 
  • कनाडा के सरे में खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने 'रिपब्लिक ऑफ खालिस्तान' नामक एक फर्जी दूतावास स्थापित किया है.
  • खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं जिसकी पिछले साल सरे में ही हत्‍या हुई थी.
  • सिख फॉर जस्टिस संगठन ने आगामी दिनों में एक और कथित सिख जनमत संग्रह कराने का ऐलान किया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

कनाडा के सरे में एक बार फिर खालिस्‍तानी गतिविधियां सिर उठाने लगी हैं. यहां हो रही संगठन की आतंकी गतिविधियों पर भारतीय एजेंसियों की पैनी नजर है. ताजा घटनाक्रम में खालिस्तानी विचारधारा से जुड़े कट्टरपंथियों ने कनाडा के सरे में ‘रिपब्लिक ऑफ खालिस्तान' के नाम से एक फर्जी दूतावास (Embassy) बना लिया है. सरे में खुलेआम खालिस्‍तानी भारत सरकार की तरफ से आतंकी घोषित हरदीप सिंह निज्जर का समर्थन कर रहे हैं. इन आतंकियों ने इस फर्जी दूतावास पर खालिस्तानी आतंकी निज्‍जर के पोस्टर लगा दिए हैं. 

कर दिया जनमत संग्रह का ऐलान  

यह घटना उस समय सामने आई है जब खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने आने वाले दिनों में एक और कथित 'सिख जनमत संग्रह' (Referendum) की घोषणा की है. सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि इससे न सिर्फ भारत विरोधी माहौल भड़काया जा रहा है, बल्कि विदेशी जमीन का इस्तेमाल भारत की संप्रभुता को चुनौती देने के लिए किया जा रहा है. सरे का यह वही गुरुद्वारा है जिसका कर्ताधर्ता कभी खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर था. 

यहीं हुई थी निज्‍जर की हत्‍या 

साल 2023 में इसी गुरुद्वारे के बाहर उसकी हत्‍या हो गई थी जिसके बाद भारत और कनाडा के रिश्‍तों पर गहरा असर पड़ा था. निज्जर की इसी गुरुद्वारे की पार्किंग में गोली मारी गई थी. खालिस्‍तानियों की यह हरकत बताने को काफी है कि किस तरह से वो खुलकर निज्जर को सपोर्ट करने लगे हैं. यह ताजा घटना ऐसे समय में हुई है जब पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कनाडाई समकक्ष मार्क कॉर्नी से मुलाकात की थी. दोनों नेता हाल ही में कनाडा में हुए जी-7 शिखर सम्‍मेलन में मिले थे और दोनों के बीच कई मसलों पर अहम वार्ता हुई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com