विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2022

एलन मस्क की ट्रांसजेंडर बेटी ने कोर्ट में दायर की नाम बदलने की याचिका, जानें वजह

Xavier Alexander Musk की मां का नाम जस्टिन विल्सन हैं. जस्टिन विल्सन ने एलन मस्क से साल 2008 में तलाक लिया था.

एलन मस्क की ट्रांसजेंडर बेटी ने कोर्ट में दायर की नाम बदलने की याचिका, जानें वजह
एलन मस्क की बेटी हाल ही में 18 साल की हुई हैं.
वाशिंगटन:

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की ट्रांसजेंडर बेटी ने कोर्ट में एक याचिका दायर की है. जिसमें अपना नाम बदलने का अनुरोध किया है.  PlainSite.org के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध अदालती दस्तावेजों के अनुसार, Xavier Alexander Musk, जो हाल ही में उम्र 18 वर्ष की हो गई है. उन्होंने अदालत से लिंग पहचान को बदलने और अपना नया नाम दर्ज करने का आग्रह किया है. अपनी याचिका में Xavier Alexander Musk ने कहा है कि "मैं अब किसी भी तरह, आकार या रूप में अपने जैविक पिता के साथ नहीं हूं या उनसे कोई संबंध रखना है". ये याचिका सांता मोनिका, लॉस एंजिल्स काउंटी सुपीरियर कोर्ट में अप्रैल में दायर की गई थी और ये हाल ही में कुछ ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए सामने आई है. 

बता दें कि Xavier Alexander Musk का नया नाम ऑनलाइन दस्तावेज़ में संशोधित किया जा चुका है. Xavier Alexander Musk की मां का नाम जस्टिन विल्सन हैं. जस्टिन विल्सन ने एलन मस्क से साल 2008 में तलाक लिया था. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार मस्क और उनकी बेटी के बीच किस वजह से दूरी आई है. ये अभी साफ नहीं हुआ है. मस्क का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील और टेस्ला मीडिया कार्यालय को रॉयटर्स ने ईमेल भी भेजा था और इस मुद्दे से जुड़े सवाल पूछे हैं. लेकिन अभी तक ईमेल का जवाब नहीं दिया है.

मई में, नाम और लिंग परिवर्तन दस्तावेज़ दायर किए जाने के लगभग एक महीने बाद, मस्क ने रिपब्लिकन पार्टी के लिए अपना समर्थन घोषित किया था. ये पार्टी देश भर के राज्यों में ट्रांसजेंडर अधिकारों को सीमित करने वाले कानून का समर्थन करती है.

मस्क ने ट्रांसजेंडर लोगों के अपने पसंदीदा सर्वनाम चुनने के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी थी और 2020 में एक ट्वीट किया था. जिसमें कहा था कि "मैं पूरी तरह से ट्रांस का समर्थन करता हूं, लेकिन ये सभी सर्वनाम एक सौंदर्य दुःस्वप्न हैं."

VIDEO: “योग दुनिया को शांति का संदेश देता है”; योग दिवस पर मैसूर में बोले पीएम मोदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com