रूस-यूक्रेन युद्ध को 2 साल होने को हैं, लेकिन यह संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक इस बीच एक्स और टैस्ला जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क (Elon Musk On Putin) का कहना है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के खिलाफ युद्ध हार ही नहीं सकते. मस्क ने यह बात अमेरिकी सीनेटरों से चर्चा के दौरान कही. मस्क ने सोमवार को एक्स प्लेटफॉर्म पर एक फोरम में बताया कि उन्होंने अमेरिकी सीनेटरों संग चर्चा की, इसमें सीनेट बिल के विरोधी शामिल थे, जो रूसी के खिलाफ दो साल पहले शुरू हुए युद्ध में यूक्रेन को लड़ने के लिए और सहायता देगा.
ये भी पढ़ें-पाकिस्तान : फिर PM बन सकते हैं शहबाज़ शरीफ़, नवाज़ लीग को बाहर से समर्थन देगी भुट्टो की पार्टी
"युद्ध से पीछे नहीं हट सकते पुतिन"
एलन मस्क ने कहा कि, " पुतिन पर लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने का दबाव है, अगर वह पीछे हटे तो उनकी हत्या कर दी जाएगी." इसके साथ ही एक्स के मालिक ने सीनेटरों को बताया कि उन पर पुतिन समर्थक होने का आरोप लगाया जाता है, लेकिन यह आरोप "बेतुका" है. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनियों ने हमेशा रूस को ज्यादा से ज्यादा कमजोर करने की दिशा में ही काम किया है."
एलन मस्क के साथ इस चर्चा में विस्कॉन्सिन के रॉन जॉनसन, ओहियो के जेडी वेंस और यूटा के माइक ली, साथ ही पूर्व रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी और क्राफ्ट वेंचर्स एलएलसी के को-फाउंडर डेविड सैक्स भी शामिल हुए. एलन मस्क ने जॉनसन के उस बयान पर सहमत जताई कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन के खिलाफ युद्ध नहीं हारेंगे. जॉनसन ने कहा कि जो लोग यूक्रेन की जीत की उम्मीद कर रहे हैं वे "काल्पनिक दुनिया में जी रहे हैं."
"फंड से नहीं होगी यूक्रेन की मदद"
वहीं ओहियो के जेडी वेंस ने 95 बिलियन डॉलर को लेकर कहा, "हमें इस बात को खत्म करना होगा," जिसमें यूक्रेन के लिए 60 बिलियन डॉलर की मदद के साथ इज़रायल, ताइवान के लिए फंडिंग और गाजा के लिए मानवीय सहायता शामिल है. एलन मस्क ने उम्मीद जताई कि यूक्रेन बिल के बारे में अमेरिकी अपने निर्वाचित प्रतिनिधियों से संपर्क करेंगे.उन्होंने कहा, "यह खर्च से यूक्रेन की मदद नहीं होगी, युद्ध को लंबा खींचने से यूक्रेन की मदद नहीं होगी."
बता दें कि एलन मस्क पहले भी एक्स पर इस तरह के विचार रख चुके हैं. वह पहले भी यूक्रेन की युद्ध जीतने की क्षमता पर संदेह जता चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने मदद के लिए यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की की अपीलों का भी मज़ाक उड़ाया, जिसके बाद यूक्रेन और कांग्रेस के डेमोक्रेटिक सदस्यों ने इसकी आलोचना की.
एलन मस्क की सोच जो बाइडेन से अलग
इसके माथ ही एलन मस्क ने स्पेसएक्स द्वारा यूक्रेन को स्टारलिंक इंटरनेट सेवा देने की भी बात कही, जिसके जरिए ही यूक्रेन रूस के खिलाफ अपनी संचार व्यवस्था बनाए रख पा रहा है. इसके साथ ही स्पेसएक्स ने रूस के स्पेस लॉन्च बिजनेस से बिजनेस भी छीन लिया. बता दें कि एलन मस्क के विचार राष्ट्रपति जो बाइडेन और सीनेट रिपब्लिकन नेता मिच मैककोनेल से बिल्कुल अलग हैं, जिनका तर्क है कि क्रेमलिन के खिलाफ यूक्रेन की रक्षा में सहायता करना अमेरिका के हित में है और इससे अन्य तानाशाहों को युद्ध शुरू करने से रोकने में मदद मिलेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं