विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2022

Elon Musk ने 44 बिलियन डॉलर की Twitter डील तोड़ने का किया ऐलान, कंपनी करेगी मुकदमा

ट्विटर के बोर्ड अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने शनिवार को कहा कि ट्विटर अमेरिकी अरबपति और उद्यमी एलन मस्क के खिलाफ उन्हें सहमत शर्तों पर सोशल मीडिया कंपनी खरीदने के लिए मुकदमा दायर करेगा.

Elon Musk ने 44 बिलियन डॉलर की Twitter डील तोड़ने का किया ऐलान, कंपनी करेगी मुकदमा
टेस्ला के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क.
सैन फ्रांसिस्को:

टेस्ला के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ट्वीटर के साथ 44 बीलियन डॉलर की डील तोड़ दी. शुक्रवार को ये जानकारी दी गई. रॉयटर्स के मुताबिक ट्विटर मस्क को डील के मुताबिक फेक अकाउंट संबंधि जानकारी उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा. ऐसे में उन्होंने डील तोड़ने का फैसला किया. बता दें कि ट्विटर के शेयर एक्सटेंडेड ट्रेडिंग में 7 प्रतिशत डाउन थे, जब अप्रैल में मस्क ने प्रति शेयर 54.20 डॉलर कंपनी को ऑफर किए थे.  

इधर, ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टायलो ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर कहा कि बोर्ड ने विलय समझौते को लागू करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने की योजना बनाई है. उन्होंने लिखा, "ट्विटर बोर्ड मस्क के साथ सहमत मूल्य और शर्तों पर सौदे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है." 

मस्क से वकीलों ने कही ये बात

वहीं, ट्वीटर की ओर से एक फाइलिंग में, मस्क के वकीलों ने कहा कि ट्विटर फेक या स्पैम खातों की जानकारी के लिए कई अनुरोधों का जवाब देने में विफल रहा या मना कर दिया, जो कंपनी के व्यावसायिक प्रदर्शन के लिए मौलिक है. फाइलिंग में कहा गया है, "ट्विटर समझौते के कई प्रावधानों का उल्लंघन कर रहा है. ऐसा लगता है कि उसने गलत और भ्रामक डील किया है, जिस पर मस्क ने मर्जर का फैसला किया था."

मस्क ने इस सौदे को तोड़ने की धमकी दी और कहा कि कंपनी यह सबूत दिखाए कि स्पैम और बॉट खाते 5% से कम उपयोगकर्ता हैं, जो सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखते हैं. इस फैसले के परिणामस्वरूप अरबपति और 16 वर्षीय सैन फ्रांसिस्को स्थित कंपनी के बीच लंबे समय तक कानूनी विवाद होने की संभावना है. 

ट्विटर के बोर्ड अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने शनिवार को कहा कि ट्विटर अमेरिकी अरबपति और उद्यमी एलन मस्क के खिलाफ उन्हें सहमत शर्तों पर सोशल मीडिया कंपनी खरीदने के लिए मुकदमा दायर करेगा. टेलर ने कहा, "ट्विटर बोर्ड मस्क के साथ सहमत कीमत और शर्तों पर सौदे को बंद करने के लिए प्रतिबद्ध है और विलय समझौते को लागू करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहा है. हमें विश्वास है कि हम डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी में विजयी होंगे." 

यह भी पढ़ें -
-- व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन से कहा, रूस ने मामूली कार्रवाई ही शुरू की है
-- Shinzo Abe की हत्या से पहले Japan में राजनेताओं पर बंदूक से हुए ये 5 हमले

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com