विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2013

भूटान में चुनाव, भारतीय सब्सिडी में कटौती अहम मुद्दा

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत की ओर से केरोसीन और खाना पकाने की गैस में दी जाने वाली सब्सिडी को वापस लिए जाने को लेकर खड़े हुए विवाद के बीच शनिवार को भूटान में दूसरे आम चुनाव के लिए मतदान होगा। सब्सिडी का मामला यहां एक बड़ा चुनावी मुद्दा बन गया है।
थिम्पू: भारत की ओर से केरोसीन और खाना पकाने की गैस में दी जाने वाली सब्सिडी को वापस लिए जाने को लेकर खड़े हुए विवाद के बीच शनिवार को भूटान में दूसरे आम चुनाव के लिए मतदान होगा। सब्सिडी का मामला यहां एक बड़ा चुनावी मुद्दा बन गया है।

नेशनल असेंबली की 47 सीटों के लिए होने वाले मतदान में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ द्रुक फुएनसन शोगपा (डीपीटी) और मुख्य विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के बीच है।

भूटान के मुख्य चुनाव आयुक्त कुनजांग वांगदी ने बताया, ‘हम सब तैयार हैं। यह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होगा। हम उम्मीद करते हैं कि मतदान शांतिपूर्ण रहेगा।’ मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत को एकमात्र विदेशी पर्यवेक्षक के तौर पर यहां आमंत्रित किया गया है।

भूटान में 2008 में लोकतंत्र आने के बाद से सत्ता पर काबिज डीपीटी और पीडीपी ने चार सप्ताह तक चली चुनाव प्रचार मुहिम के दौरान लोगों से कहा कि भारत द्वारा मिट्टी का तेल और खाना बनाने के लिए गैस पर सब्सिडी वापस लेने के मामले को उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद सुलझा लिया जाएगा।

भारत ने 30 जून को करार की समय सीमा पूरा होने के बाद भूटान को गैस में दी जाने वाली सब्सिडी में कटौती कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भूटान में चुनाव, Election In Bhutan, भारतीय सब्सिडी में कटौती, Cut In Subsidy