विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2015

सापेक्षता के सिद्धांत से संबंधित आइंस्टीन का खत 62,500 डॉलर में हुआ नीलाम

सापेक्षता के सिद्धांत से संबंधित आइंस्टीन का खत 62,500 डॉलर में हुआ नीलाम
अल्बर्ट आइंस्टीन की फाइल तस्वीर
लॉस एंजिलिस: अल्बर्ट आइंस्टीन ने 1945 में अपने बेटे को एक लिखे जिस खत में सापेक्षता के सिद्धांत और अणु बमों के बीच संबंध के बारे में बताया था, वह पत्र 62,500 डॉलर में नीलाम हुआ।

यह पत्र जब आइंस्टीन ने लिखा था, उन्हीं दिनों जापान पर अणु बम गिराया गया था। गुरुवार को 'प्रोफाइल्स इन हिस्ट्री' में आइंस्टीन के 27 पत्र नीलाम किए गए और कुल 4,20,000 डॉलर की राशि इस नीलामी से मिली।

नीलाम हुए पत्रों में से दो पत्र वे थे, जो आइंस्टीन ने 1940 के दशक में लिखे थे। इन पत्रों में उन्होंने ईश्वर के बारे में अपने विचार लिखे थे। ये पत्र क्रमश: 28,125 डॉलर और 34,375 डॉलर में नीलाम हुए। अन्य पत्रों में इस प्रख्यात वैज्ञानिक ने मैक्कार्थीवाद, नात्सीवाद और निजी मामलों पर अपनी राय जाहिर की है।

'प्रोफाइल्स इन हिस्ट्री' के संस्थापक जोसेफ मैडालेना ने बताया कि विक्रेता ने कई वर्षों में इन पत्रों का संकलन किया था और वह अपनी पहचान भी नहीं बताना चाहता। ये पत्र अलग-अलग लोगों ने खरीदे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अलबर्ट आइंस्टीन, सापेक्षता का सिद्धांत, आइंस्टीन का पत्र, Albert Einstein, Theory Of Relativity, Einstein's Letter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com