
अल नक़ब की एक सुरक्षा चौकी पर आतंकवादियों के एक समूह ने हमला कर दिया (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस हमले में तीन अन्य लोग भी घायल हो गए.
अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
मिस्र में पुलिस, सेना को निशाना बनाकर किए जाने वाले हमलों में तेजी आई है.
गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कल रात हुए इस हमले के बाद सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो हमलावर मारे गए.
इसमें कहा गया है कि बलों ने हमले के बाद बचकर भागने में सफल रहे बाकी हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
मिस्र में जनवरी 2011 की क्रांति में पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक को सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद से पिछले कुछ सालों में आतंकवादियों ने कई हिंसक हमले किए हैं. पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के शासन के खिलाफ व्यापक प्रदर्शनों के बाद सेना ने वर्ष 2013 में उन्हें अपदस्थ कर दिया था. इसके बाद से पुलिस एवं सेना को निशाना बनाकर किए जाने वाले हमलों में तेजी आई है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं