विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2018

रोटी ने ले ली 8 लोगों की जानें, सरकारी फैसले के खिलाफ दंगे जैसा माहौल

रोटी की कीमत एक सूडानी पौंड से बढ़ाकर तीन सूडानी पौंड करने के सरकारी फैसले का विरोध हो रहा है.

रोटी ने ले ली 8 लोगों की जानें, सरकारी फैसले के खिलाफ दंगे जैसा माहौल
सूडान में रोटी की कीमत बढ़ने के विरोध में प्रदर्शन, आठ लोगों की मौत 
नई दिल्ली:

सूडान में रोटी की कीमत बढ़ने के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के दूसरे दिन देश के पूर्वी हिस्से में प्रदर्शनकारियों और दंगा-निरोधी पुलिस के बीच हुई झड़प में आठ लोग मारे गए. रोटी की कीमत एक सूडानी पौंड से बढ़ाकर तीन सूडानी पौंड करने के सरकारी फैसले का विरोध हो रहा है.

मत करो खाना बर्बाद! सिक्योरिटी गार्ड ने पानी के साथ खाई रोटी, वायरल हुआ VIDEO

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रदर्शन सूडान की राजधानी खारतूम तक पहुंच गया जहां राष्ट्रपति भवन के पास एकत्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए दंगा-निरोधी पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. स्थानीय प्रसारक सूडानिया 24 की खबर के अनुसार, पूर्वी शहर अल-कदरीफ, अलतैयब अल-अमीन ते में ‘‘छह लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं.''

रोटी या चावल? जानिए वजन कम करने के लिए दोनों में से क्या है बेहतर

इन मरने वालों में विश्वविद्यालय का छात्र भी शामिल है. शहर के सांसद मुबारक अल-नूर का कहना है कि अल-कदरीफ में हालात काबू से बाहर हैं और छात्र मोयद अहमद महमूद की मौत हुई है. अल-नूर ने अनुरोध किया है कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग ना किया जाए क्योंकि वह शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं.

इनपुट - भाषा

वीडियो - रोटी का अधिकार हुआ पक्का

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com