
काहिरा:
मिस्र की संसद ने सुरक्षा की दृष्टि से मंगलवार को देश में आपातकाल की सीमा अतिरिक्त तीन महीने के लिए बढ़ाने के फैसले पर मुहर लगा दी. सिन्हुआ ने समाचार एजेंसी एमईएनए के हवाले से बताया कि संसद स्पीकर ने मंगलवार को संसद के आम सत्र में कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री से राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल सीसी द्वारा देशव्यापी आपातकाल को अतिरिक्त तीन महीने के लिए बढ़ा देने के फैसले का पता चला. आपातकाल में यह विस्तार 10 जुलाई की शाम से शुरू होगा.
गौरतलब है कि राष्ट्रपति सीसी ने अप्रैल में देश के घारबिया और एलेक्जेंड्रिया के गिरजाघरों में दोहरे बम विस्फोट के बाद देशभर में आपातकाल लगा दिया था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गौरतलब है कि राष्ट्रपति सीसी ने अप्रैल में देश के घारबिया और एलेक्जेंड्रिया के गिरजाघरों में दोहरे बम विस्फोट के बाद देशभर में आपातकाल लगा दिया था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं