काहिरा:
मिस्र के उत्तर सिनाई में पुलिसकर्मियों को ले जा रही दो बसों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया, जिसमें कम से कम 25 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
पुलिसकर्मी राफा शहर स्थित शिविर से छुट्टी के बाद अपने घर वापस जा रहे थे। हमले के बारे में परस्पर विरोधी खबरें सामने आ रही हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने पहले बसों को रोका, फिर पुलिसकर्मियों को नीचे उतारकर एक पंक्ति में खड़ा कर गोलियों से भून दिया। वहीं दूसरी ओर अलजजीरा का कहना है कि आतंकवादियों ने बसों पर रॉकेट से गोले दागे।
सिन्हुआ ने मिस्र के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी के हवाले से कहा है कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए सेना के हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं।
पुलिसकर्मी राफा शहर स्थित शिविर से छुट्टी के बाद अपने घर वापस जा रहे थे। हमले के बारे में परस्पर विरोधी खबरें सामने आ रही हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने पहले बसों को रोका, फिर पुलिसकर्मियों को नीचे उतारकर एक पंक्ति में खड़ा कर गोलियों से भून दिया। वहीं दूसरी ओर अलजजीरा का कहना है कि आतंकवादियों ने बसों पर रॉकेट से गोले दागे।
सिन्हुआ ने मिस्र के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी के हवाले से कहा है कि घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए सेना के हेलीकॉप्टर लगाए गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं