
काहिरा से अलेक्जेंड्रिया जा रही ट्रेन ने पोर्ट सईद की तरफ से आ रही ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी. रायटर्स
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मिस्र के तटीय शहर में शुक्रवार को हुआ हादसा
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, बढ़ सकती है हताहतों की संख्या
हादसे में घायल लोगों का अस्पताल में चल रहा है इलाज
यह भी पढ़ें : वाशिंगटन में पटरी से उतरे ट्रेन के डिब्बे, लोगों को आई हल्की चोटें
बढ़ सकती है हताहतों की संख्या
परिवहन मंत्रालय ने बताया कि कहिरा से अलेग्जांद्रिया जा रही ट्रेन उस ट्रेन के पीछे टकरा गई जो पोर्ट सैद से अलेग्जांद्रिया जा रही थी. हालांकि घटना के समय ट्रेन खुर्शीद स्टेशन पर खड़ी थी. स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के हवाले से बताया गया है कि दुर्घटना में कम से कम 41 लोग मारे गए और करीब 179 घायल हो गए है. स्वास्थ्य मंत्री के सलाहकार शरीफ वादी ने बताया कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें : दिल दहला देने वाला Video: प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंसकर गंवाई जान
VIDEO: दिल्ली आ रही महाकौशल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे
हाई अलर्ट पर अस्पताल
मंत्रालय ने बताया कि अलेग्जांद्रिया में सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. स्वास्थ्य मंत्राालय में अवर सचिव मागदी हेगाजी ने बताया, बचाव दल जीवित लोगों की तलाश कर रहा है. घायलों को पास के अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया जा रहा है.
इनपुट: भाषा
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं