विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2011

मिस्र और इस्राइल के बीच संबंधों को कोई खतरा नहीं : बराक

वाशिंगटन: इस्राइल के रक्षा मंत्री इहुद बराक का मानना है कि इस्राइल और मिस्र के संबंध मजबूत हैं और मुबारक के सत्ता से हटने के बाद भी दोनों पड़ोसियों के बीच के संबंधों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। बराक ने एबीसी न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में कहा, मैं नहीं मानता कि मिस्र और इस्राइल के बीच के संबंध किसी खतरे में हैं। मिस्र और इस्राइल के बीच लगभग 30 सालों से शांति संधि है। अरब क्षेत्र में इतने लंबे समय से शांति संधि कायम रखने वाले ये दोनों अकेले देश हैं। हालांकि बराक ने मिस्र में बहुत कम समय में चुनाव कराए जाने के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि इससे केवल मुस्लिम ब्रदरहुड को फायदा पहुंचेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com