काहिरा/ मिस्र:
मिस्र की सेना ने कहा है कि वह राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के इस्तीफे की मांग को लेकर देश में चल रहे जनआंदोलन को समाप्त कराने के लिए शासन के मामलों में हस्तक्षेप करेगी। समाचार पत्र 'न्यूयार्क टाइम्स' के मुताबिक सेना ने सरकारी टेलीविजन पर कहा कि वह मिस्र के लोगों की इच्छाओं का सम्मान करेगी और देश हित के लिए कदम उठाएगी। सेना ने यह भी कहा है कि वह मुबारक के 30 साल पुराने शासन को खत्म करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों की मांगों को पूरा करेगी। गौरतलब है कि ऐसी खबरें आ रही थीं कि मुबारक गुरुवार को अपने इस्तीफे की घोषणा कर देंगे जिसके चलते हजारों प्रदर्शनकारी काहिरा के तहरीर चौक पर खुशी मनाने के लिए एकत्र हुए थे। उल्लेखनीय है कि प्रदर्शनकारियों ने 25 जनवरी को देश में अपना विरोध शुरू किया था। विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए मुबारक ने कहा कि वह अभी अपने पद से इस्तीफा नहीं देंगे लेकिन सितम्बर तक अपना पद छोड़ने के लिए तैयार हैं। उधर, अमेरिका सेना द्वारा समर्थित उपराष्ट्रपति उमर सुलेमान को सत्ता हस्तांतरित करने के प्रस्ताव पर काम कर रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मिस्र, शासन, जनआंदोलन