काहिरा:
मिस्र से हुस्नी मुबारक को सत्ता से बाहर निकालने के बाद इस वर्ष सितंबर में पहले संसदीय चुनाव आयोजित कराए जाएंगे। सत्ताधारी सेना ने सोमवार को यह घोषणा की। बहरहसल, राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए फिलहाल कोई तारीख नहीं दी गयी है। सर्वोच्च सैन्य परिषद के जनरल ममदूह शाहीन ने कहा, सितंबर में चुनाव कराये जाएंगे। दो सप्ताह तक विरोध प्रदर्शनों के चलते मुबारक के पद छोड़ने के बाद 11 फरवरी से यह परिषद देश का कामकाज संभाल रही है। परिषद ने यह भी कहा कि मतदान से पहले आपातकालीन कानूनों को हटा लिया जाएगा। शाहीन ने कहा, हमने पहले भी कहा है कि संसदीय या राष्ट्रपति चुनाव आपातकालीन कानूनों को लागू किये जाने के बीच आयोजित नहीं कराये जाएंगे। फिलहाल देश में राष्ट्रपति चुनाव आयोजित कराने के लिए कोई तारीख तय नहीं की गयी है। गौरतलब है कि देश में सामूहिक विद्रोह के बाद मुबारक के 30 साल से चले आ रहे शासन को जनता ने उखाड़ फेंका था।