काहिरा: 
                                        
                                                                        
                                    
                                मिस्र की एक अदालत ने मुस्लिम ब्रदरहुड के सदस्यों को सुनाई गई 37 मौत की सजाओं और 491 उम्र कैद की सजाओं को पलटने के बाद इनकी नई सिरे से सुनवाई का आज आदेश दिया।
अपीलीय अदालत ने 545 इस्लामी प्रतिवादियों की अपील स्वीकार कर ली जिन्हें 2013 में उम्र कैद और मौत की सजा सुनाई गई थी।
पिछले साल अप्रैल में 37 प्रतिवादियों को मौत की सजा सुनाई गई थी जबकि 491 अन्य को उम्र कैद की सजा सुनाई थी। वहीं, 17 अन्य को बरी कर दिया गया था। प्रतिवादियों को दक्षिणी प्रांत मिनया में एक पुलिसकर्मी की हत्या करने और मटय पुलिस थाने को आग के हवाले करने के मामले में दोषी पाया गया था।
गौरतलब है कि इन सजाओं की अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय मानवाधिकार संगठनों ने आलोचना की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
