विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2016

मिस्र में सुरक्षा जांच चौकी पर आईएसआईएस का हमला, 13 पुलिसकर्मियों की मौत

मिस्र में सुरक्षा जांच चौकी पर आईएसआईएस का हमला, 13 पुलिसकर्मियों की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
काहिरा: मिस्र के अशांत उत्तर सिनाई में एक सुरक्षा जांच चौकी पर इस्लामिक स्टेट के उग्रवादियों के मोर्टार बम दागने के कारण कम से कम 13 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।

मिस्र के गृह मंत्री ने एक बयान में बताया कि अल-आरिश शहर में स्थित जांच चौकी पर मोर्टार से हमला किया गया जिसमें 13 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। इस्लामिक स्टेट समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और वे घटना की जांच कर रहे हैं।

दो दिन पहले ही मिस्र के रफाह शहर में सेना की एक जांच चौकी पर उग्रवादियों द्वारा मोर्टार बम दागे जाने के कारण पांच सैनिकों की मौत हो गई थी और आठ अन्य घायल हो गए थे।

मिस्र के उत्तर सिनाई में जनवरी 2011 में हुई क्रांति में पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद से उग्रवादियों ने कई हिंसक हमले किए हैं।

वर्ष 2013 में इस्लामिक राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के शासन के खिलाफ जबर्दस्त प्रदर्शन के कारण सेना द्वारा उन्हें सत्ता से हटाए जाने के बाद पुलिस और सेना को निशाना बनाकर किए जाने वाले हमले बढ़े हैं। बताया जाता है कि तब से अब तक 700 से अधिक सुरक्षाकर्मी मारे जा चुके हैं।

सेना ने इलाके में सुरक्षा अभियान शुरू कर दिया है और संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है तथा गाजा पट्टी की ओर जाने वाली सुरंगों सहित उग्रवादियों के मकान भी नष्ट कर दिए गए हैं।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिस्र, इस्लामिक स्टेट, आईएसआईएस, पुलिस चौकी पर हमला, Egypt, ISIS, Attack On Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com