
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
निजी चैनल बिना मंजूरी के कर रहे भारतीय टॉक शो, रियलिटी शो का प्रसारण
पाकिस्तानी मीडिया नियामक ने सभी चैनलों से अवैध प्रसारण तुरंत रोकने को कहा
कई चैनल भारतीय और अन्य देशों के कार्यक्रमों पर निर्भर
पीईएमआरए ने गुरुवार को कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा स्थिति को देखते हुए इस मुद्दे (भारतीय कार्यक्रमों का अवैध प्रसारण) को लेकर की गई शिकायतों में गंभीर चिंताएं उठाई गई हैं. शिकायतों में पीईएमआरए से अवैध भारतीय चैनलों एवं अवैध भारतीय डीटीएच के प्रसारण एवं वितरण पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है.’’ नियामक संगठन ने कहा कि वह भारतीय चैनलों के अवैध प्रसारण को रोकने के लिए पहले ही कदम उठा चुका है और आगाह किया कि सभी वितरण नेटवर्क एवं टीवी चैनल कानूनों का पालन करें तथा भारतीय कार्यक्रमों का प्रसारण ‘‘तत्काल’’ रोक दें.
पीईएमआरए ने कहा, ‘‘इससे लोगों में कानून के शासन एवं देश के प्रति सैटेलाइट चैनलों और वितरण नेटवर्क की प्रतिबद्धता को लेकर एक सकारात्मक संदेश जाएगा जिसे लेकर हर दिन कई सारे टॉक शो उपदेश देते हैं.’’ नियामक संगठन के नियमों के अनुसार स्थानीय चैनल अपने कुल कार्यक्रमों में केवल पांच प्रतिशत विदेशी कार्यक्रम प्रसारित कर सकते हैं लेकिन ऐसा देखा गया है कई चैनल अधिकतर विदेशी कार्यक्रमों, खासकर भारतीय, अमेरिकी, यूरोपीय और तुर्की के कार्यक्रमों पर निर्भर रहते हैं. यह बयान उरी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा के पार किए गए लक्षित हमलों के बाद आया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान मीडिया नियामक, भारतीय कार्यक्रमों का प्रसारण, अवैध प्रसारण पर रोक, पाकिस्तान, पाक टीवी चैनल, Pakistan, Broadcasting Of Indian Programes, Illigal Broadcasting, Pakistan TV Channels