विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2013

एडवर्ड स्नोडेन कोई देशभक्त नहीं : बराक ओबामा

एडवर्ड स्नोडेन कोई देशभक्त नहीं : बराक ओबामा
वाशिंगटन: एक अमेरिकी सांसद द्वारा सीआईए के पूर्व अनुबंधकर्ता एडवर्ड स्नोडेन की तुलना महात्मा गांधी से किए जाने के कुछ दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि इंटरनेट और फोनों पर निगरानी रखने वाले गोपनीय कार्यक्रमों को दुनिया के सामने उजागर कर देने वाला स्नोडेन कोई देशभक्त नहीं है।

व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन के दौरान ओबामा ने संवाददाताओं को बताया, मुझे नहीं लगता कि स्नोडेन कोई देशभक्त था। एक सवाल के जवाब में ओबामा ने कहा, सच्चाई यह है कि स्नोडेन पर धोखाधड़ी के तीन आरोप लगाए गए हैं। अगर उसे वास्तव में लगता है कि वह सही है, तो हर आम अमेरिकी नागरिक की तरह वह यहां आ सकता है, अपने वकील के साथ अदालत के समक्ष पेश हो सकता है और अपना पक्ष रख सकता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, अगर किसी को इस बात की चिंता है कि जनता तक सूचनाएं पहुंचाने का यही एकमात्र रास्ता है, तो मैंने स्नोडेन द्वारा सूचनाएं उजागर करने से पहले ही खुफिया समुदाय को व्हिसल ब्लोअर सुरक्षा देने संबंधी एक कार्यकारी आदेश पर दस्तखत कर दिए थे।

ओबामा ने कहा, अमेरिकी लोगों और पूरी दुनिया में एक ऐसा प्रभाव बन गया है, मानो हम हर किसी के बारे में बस सूचनाएं ही एकत्र करने में लगे हैं और इसमें हमें बहुत मजा आ रहा है। उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है। हमारे कानून हमें बिना किसी वारंट के अमेरिकी लोगों की निगरानी करने से रोकते हैं। मूलभूत सिद्धांतों का पालन सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रणालियां रखी गई हैं। इससे पहले ओबामा की डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ सांसद जॉन लुईस ने स्नोडेन की तुलना महात्मा गांधी से करते हुए कहा था कि यह विवादित व्हिसल ब्लोअर 'अहिंसक' रूप से 'सविनय अवज्ञा' कर रहा है।

(चित्र परिचय : एडवर्ड स्नोडेन की फाइल फोटो)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एडवर्ड स्नोडेन, बराक ओबामा, व्हिसल ब्लोअर, Edward Snowden, Barack Obama, US Whistle Blower
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com