विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2013

बिना देरी किए स्नोडेन को निष्कासित करे रूस : अमेरिका

वाशिंगटन: ओबामा प्रशासन ने रूस से कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) की जानकारी लीक करने वाले भगोड़े एडवर्ड स्नोडेन को ‘बिना देरी किए’ ‘निष्कासित’ करे। हालांकि उसने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से इस बात को लेकर सहमति जताई है कि दोनों देशों को इस मुद्दे पर राजनयिक शक्ति परीक्षण से बचना चाहिए।

इससे पहले पुतिन ने कहा था कि उनकी इच्छा है कि स्नोडेन के मुद्दे पर राजनयिक शक्ति परीक्षण से बचना चाहिए, लेकिन उन्होंने स्नोडेन को अमेरिका को सौंपने से मना करने के फैसले पर पीछे हटने से इनकार कर दिया।

एनएसए के प्रवक्ता कैटलिन हेडेन ने कहा, राष्ट्रपति पुतिन भी इस बात से सहमत हैं कि हम नहीं चाहते कि इस मुद्दे का नकारात्मक असर हमारे द्विपक्षीय संबंधों पर पड़े, हालांकि हमारी रूस के साथ प्रत्यर्पण संधि नहीं है, इसके बावजूद यात्रा दस्तावेजों और उनके खिलाफ लंबित आरोपों के आधार पर स्नोडेन को निष्कासित करने का स्पष्ट कानूनी आधार है।

हेडन ने कहा, इसी के अनुसार हम रूसी सरकार से कह रहे हैं कि बिना देरी किए स्नोडेन को निष्कासित करने के लिए कदम उठाए और कानून लागू करने के लिए सहयोग को मजबूत करें जैसाकि हमारे बीच है, विशेष रूप से बोस्टन मैराथन बम विस्फोट के बाद से।

स्नोडेन तीसरे दिन भी शेरेमेतयेवो हवाई अड्डे के पारगमन जोन में हैं और पुतिन ने कहा है कि वह हमारी पहुंच से बाहर हैं, क्योंकि उन्होंने आव्रजन सीमा पार नहीं की है और तकनीकी रूप से वह रूसी सीमा में नहीं हैं। इस बीच अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि अमेरिका विवाद के स्तर को बढ़ाना नहीं चाहता है और कहा कि वह चाहता है कि इसका समाधान सामान्य तरीके से कानून लागू करने वाली एजेंसियों के जरिये किया जाना चाहिए।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पैट्रिक वेट्रेल ने कहा, हम अपनी बात बहुत स्पष्ट तरीके से रख रहे हैं और हम ऐसा करना जारी रखेंगे। हम उसे निष्कासित होते देखना चाहेंगे और हम समझते हैं कि ऐसा करने का एक कानूनी आधार भी है और हमने पहले भी ऐसे बहुत से मामलों में सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले कई कुख्यात अपराधियों को अमेरिका से रूस भेजा गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रूस, प्रत्यर्पण की मांग, अमेरिका, एडवर्ड स्नोडेन, सीआईए, पूर्व तकनीकी सहायक, गुप्त सूचना, Edward Snowden, CIA, Intelligence Information, Russia, Extradition Demand, US
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com