विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2016

इक्वाडोर में बुधवार को आए भूकंप के बाद लोग घबराकर सड़कों पर भागने लगे

इक्वाडोर में बुधवार को आए भूकंप के बाद लोग घबराकर सड़कों पर भागने लगे
इक्वाडोर में भूकंप के बाद की स्थिति... (फाइल फोटो)
मांटा: इक्वाडोर में सप्ताहांत में आए भीषण भूकंप के बाद आए 6.1 तीव्रता के भूकंप बाद के झटके ने लोगों को और अधिक नुकसान की आशंका से डराकर रख दिया। इस दौरान घबराए हुए निवासी अपने घरों से बाहर सड़कों की ओर भागने लगे।

भूकंप बाद का यह झटका तड़के आया। यह गत शनिवार को 7.8 तीव्रता के भीषण भूकंप के बाद आया अब तक का सबसे तगड़ा झटका था। शनिवार को आए भूकंप में 500 से ज्यादा लोग मारे गए थे। पोटरेवीजो में कई लोगों ने अपने घर छोड़ दिए हैं और वे एक पूर्व हवाईअड्डे पर चले गए हैं, जहां अस्थायी आश्रय स्थल बनाए गए हैं।

550 से ज्यादा लोगों की मौत
सरकार ने कहा कि ज्ञात मृतकों की संख्या 553 है लेकिन अधिकारियों को और शव मिलने का अंदेशा है। लगभग 7000 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में कम से कम 11 विदेशी शामिल हैं।

तेज धूप में भोजन-पानी के खड़े रहे लोग
मांटा में बुधवार को लोग तेज धूप में पानी और भोजन आपूर्ति के लिए घंटों तक खड़े रहे। सैनिकों ने बाड़बंद अवरोधकों के जरिए नियंत्रण बनाकर रखा।

शनिवार को भयावह भूकंप आया था
सरकार के अनुसार, शनिवार के भूकंप में लगभग 1500 इमारतें क्षतिग्रस्त या प्रभावित हुई थीं और लगभग 23,500 लोग बेघर हो गए थे। वर्ष 1949 में आए भूकंप के बाद से यह इक्वाडोर का सबसे भयावह भूकंप था। वर्ष 1949 में आए भूकंप में 5000 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इक्वाडोर, भूकंप, Ecuador, Earthquake
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com