क्विटो:
इक्वाडोर में बुधवार को दो बार भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किए गए और लोग सुरक्षा के लिए घरों से बाहर आ गए। भूकंप से एक व्यक्ति के मरने और 85 लोगों के घायल होने की खबर है।
देश के जियोफीजिकल इंस्टीट्यूट ने बताया कि उत्तर पूर्व तट के निकट बुधवार दोपहर में 6.7 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। इसके बाद 6.7 की तीव्रता का ही भूकंप उसी क्षेत्र में स्थानीय समयानुसार करीब तीन बजे महसूस किया गया। पहले की खबरों में बताया गया था कि दूसरे भूकंप की तीव्रता 7.2 है।
अधिकारियों ने बताया कि पहले भूकंप में छह लोग घायल हो गए, जिनमें से एक ही हालत गंभीर है। दूसरे भूकंप से किसी कि जख्मी होने की अभी तक कोई खबर नहीं है। पिछले महीने भी यहां 7.8 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
देश के जियोफीजिकल इंस्टीट्यूट ने बताया कि उत्तर पूर्व तट के निकट बुधवार दोपहर में 6.7 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। इसके बाद 6.7 की तीव्रता का ही भूकंप उसी क्षेत्र में स्थानीय समयानुसार करीब तीन बजे महसूस किया गया। पहले की खबरों में बताया गया था कि दूसरे भूकंप की तीव्रता 7.2 है।
अधिकारियों ने बताया कि पहले भूकंप में छह लोग घायल हो गए, जिनमें से एक ही हालत गंभीर है। दूसरे भूकंप से किसी कि जख्मी होने की अभी तक कोई खबर नहीं है। पिछले महीने भी यहां 7.8 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं