विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2018

अमेरिका के दक्षिण कैलिफोर्निया में 5.3 तीव्रता का भूकंप

रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.3 दर्ज हुई.

अमेरिका के दक्षिण कैलिफोर्निया में 5.3 तीव्रता का भूकंप
भूकंप के दौरान घर से बाहर निकलकर सड़कों पर आए लोग (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: दक्षिण कैलिफोर्निया के तट पर गुरुवार को भूकंप के झटके दर्ज हुए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.3 दर्ज हुई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप की तीव्रता शुरुआत में 5.0 दर्ज हुई थी लेकिन बाद में यह बढ़कर 5.3 हो गई. 

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र कैलिफोर्निया के चैनल आइसलैंड बीच से लगभग 57 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में 16.8 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. प्रशांत की सुनामी चेतावनी प्रणाली ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है. 

भूकंप से किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई तत्काल रिपोर्ट नहीं है. भूकंप के केंद्र के करीब वेंचुरा काउंटी के दमकल अधिकारियों ने भी भूकंप से किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com