विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2017

इंडोनेशिया के बाली में भूकंप से स्थानीय लोगों व पर्यटकों में पैदा हुआ तनाव, कोई हताहत नहीं

इंडोनेशिया के बाली में भूकंप से स्थानीय लोगों व पर्यटकों में पैदा हुआ तनाव, कोई हताहत नहीं
बाली में भूकंप, कोई हताहत नहीं
जकार्ता: इंडोनेशिया के रिसार्ट द्वीप बाली में भूकंप आने से स्थानीय लोगों में तनाव पैदा हो गया लेकिन किसी के हताहत होने या किसी प्रकार का नुकसान होने की कोई खबर नहीं है. ‘यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे’ ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजकर 10 मिनट पर आये भूकंप की तीव्रता 5.5 थी. भूकंप का केंद्र बाली के दक्षिण पूर्व में स्थित बंजर पासेकन के उत्तर पूर्व में दो किलोमीटर की दूरी पर 118 किलोमीटर की गहराई में था.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई स्थानीय लोग एवं पर्यटक अपने घरों और होटलों से बाहर मैदानों की ओर भागे लेकिन भूकंप से सुनामी का कोई भी संभावित खतरा न होने का संदेश मिलने के बाद स्थिति एक बार फिर सामान्य हो गई. इंडोनेशिया के प्रशांत रिंग ऑफ फायर पर स्थित होने के कारण यहां भूकंप का खतरा बना रहता है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंडोनेशिया, बाली, इंडोनेशिया में भूकंप, Indonesia, Earthquake In Bali
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com