जकार्ता:
इंडोनेशिया के आचेह प्रांत में बुधवार के शक्तिशाली भूकम्प में पांच व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए। 'नेशनल एजेंसी फॉर डिजॉस्टर मिटीगेशन' के अधिकारी सुतोपो पुरवो ने बताया कि त्वरित कार्रवाई इकाई उत्तरी सुमात्रा, आचेह, पश्चिमी सुमात्रा और बेंगकुलू में भूकम्प से हुए नुकसान का आकलन कर रही है।
उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोग अपने घरों को लौट गए हैं और स्थिति सामान्य है। उन्होंने कहा कि अब तक भूकम्प के बाद 28 और झटके महसूस किए जा चुके हैं लेकिन इनकी तीव्रता कम थी।
गौरतलब है कि बुधवार को आए भूकम्प के दो झटकों ने पूरे इंडोनेशिया को बुरी तरह हिलाकर रख दिया। रिक्टर पैमाने पर इन झटकों की तीव्रता 8.6 व 8.2 मापी गई। इसके बाद भारत सहित 28 देशों में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई थी। इन झटकों ने 2004 के उस विनाशकारी भूकम्प व सुनामी का यादें ताजा कर दी हैं, जिसमें 200,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे।
उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोग अपने घरों को लौट गए हैं और स्थिति सामान्य है। उन्होंने कहा कि अब तक भूकम्प के बाद 28 और झटके महसूस किए जा चुके हैं लेकिन इनकी तीव्रता कम थी।
गौरतलब है कि बुधवार को आए भूकम्प के दो झटकों ने पूरे इंडोनेशिया को बुरी तरह हिलाकर रख दिया। रिक्टर पैमाने पर इन झटकों की तीव्रता 8.6 व 8.2 मापी गई। इसके बाद भारत सहित 28 देशों में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई थी। इन झटकों ने 2004 के उस विनाशकारी भूकम्प व सुनामी का यादें ताजा कर दी हैं, जिसमें 200,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Earthquake In Indonesia, इंडोनेशिया में भूकंप, Earthquake Of 8.9 On Richter Scale, 8.9 तीव्रता का भूकंप