इंडोनेशिया के जावा प्रांत के पूर्व में 6.1 तीव्रता के भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. भूकंप के बाद हालांकि सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है. मेट्रोलॉजी एंड जीओफिजिक्स एजेंसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि भूकंप दोपहर 2.06 बजे आया. इसका केंद्र ट्यूबन से 56 किलोमीटर दूर और समुद्र तल से 656 किलोमीटर की गहराई में स्थित था.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ देर बाद, समुद्र तल से 623 किलोमीटर की गहराई में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया और इसे ऑफ्टरशॉक माना जा रहा है. हालांकि अंतिम भूकंप की स्थिति की समीक्षा की जा रही है.
भूकंप आने पर क्या करें
1. अगर भूकंप के वक्त आप घर में हो तो फर्श पर बैठ जाएं.
2. घर में किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढकें.
3. भूकंप के झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें.
4. अगर रात में भूकंप आया है और आप बिस्तर पर लेटे हैं हैं तो लेटे रहें, तकिए से सिर ढक लें.
5. अगर आप भूकंप के दौरान मलबे के नीचे दब जाएं तो किसी रुमाल या कपड़े से मुंह को ढंके.
6. मलबे के नीचे खुद की मौजूदगी को जताने के लिए पाइप या दीवार को ठकठकाते रहें, ताकि बचाव दल आपको तलाश सके.
7. अगर आपके पास कुछ ना हो तो चिल्लाते रहे हैं और हिम्मत ना हारें.
दुनिया से खबरें और भी हैं...
15 साल की उम्र में रिश्ता पक्का और 18वें बर्थडे से पहले शादी, इस देश में लड़कियों की...
अमेरिकी सांसद ने डोनाल्ड ट्रंप से की मांग, बोले - किसान का बुरा हाल, भारत से करें सेब की बात
अफगानिस्तान में सरकारी अस्पताल के पास बम विस्फोट, 7 की मौत और 85 घायल
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं