विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2016

अर्जेंटीना और चिली में 6.4 तीव्रता का भूकंप

अर्जेंटीना और चिली में 6.4 तीव्रता का भूकंप
अर्जेंटीना का नक्शा
ब्यूनस आयर्स: पश्चिमी अर्जेंटीना और चिली के कुछ हिस्सों में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया. इस दौरान जान माल का किसी प्रकार का नुकसान होने की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है.

अर्जेंटीना के भूकंप विज्ञान संस्थान ने बताया कि सैन जुआन प्रांत में स्थानीय समयानुसार कल शाम पांच बजकर 57 मिनट पर भूकंप आया जिसका केंद्र 130 किलोमीटर गहराई में था.

चिली के सरकारी राष्ट्रीय आपातकालीन कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि वहां भूकंप की तीव्रता 6.5 दर्ज की गई.

भूकंप के झटके आटाकामा, कोक्विंबो, वाल्पाराइसो, ओ होगिंस और सैंटियागो मेट्रो क्षेत्र में महसूस किए गए. सैन जुआन में थोड़े समय के लिए फोन सेवाएं बाधित हो गई थीं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अर्जेंटीना, चिली, भूकंप, Argentina, Chile, Earthquake