विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2020

अलास्का के तट पर 7.5 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की छोटी लहरें उठीं

 भूकंप के चलते सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. कुछ जगहों पर सुनामी की छोटी लहरें भी नजर आईं. 

अलास्का के तट पर 7.5 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की छोटी लहरें उठीं
Alaska के तट पर भूकंप के झटके (प्रतीकात्मक तस्वीर)
होमर, अमेरिका:

कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी की मार झेल रहे अमेरिका पर अब सुनामी (Tsunami)  का खतरा भी मंडराने लगा है. सोमवार को अलास्का के तट पर 7.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी वजह से कुछ जगहों पर सुनामी की छोटी लहरें भी उठीं. अमेरिकी एजेंसियों के मुताबिक, अब तक किसी तरह की जान-माल की हानि की सूचना नहीं मिली है. भूकंप के चलते सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई. बाद में सुनामी की चेतावनी को परामर्श में तब्दील कर दिया गया.

नैशनल ओशिऐनिक ऐंड अटमॉस्फीरिक ऐडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के मुताबिक, सुनामी की चेतावनी को देखते हुए लोगों ने ऊंचाई वाली जगहों को खाली कर दिया है. यह सुनामी अलास्का प्रायद्वीप सहित अलास्का के दक्षिणी तट के काफी हिस्सों को कवर करता है. 

25 मील (40 किमी) की गहराई पर आए भूकंप के केंद्र से लगभग 60 मील (100 किमी) दूर सैंड प्वाइंट के पास छोटे से शहर में दो फुट की लहरें रिकॉर्ड की गईं.

एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र Homer,Alaska,USA से 735 किलोमीटर दक्षिणपश्चिम (SW) में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 2:24 AM बजे सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया.

7.5 तीव्रता के बाद 5 या उससे ज्यादा तीव्रता के झटके भी महसूस किए गए. करीब तीन पहले इसी क्षेत्र के पास में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था. मार्च 1964 में अलास्का में 9.2 तीव्रता का भूकंप आया था. यह उत्तरी अमेरिका का अब तक सबसे शक्तिशाली भूकंप है. भूकंप और सुनामी की वजह से 250 से ज्यादा लोगों की जान गई थी.

भूकंप के झटके निम्नलिखित इलाकों में महसूस किए गए:

क्या आप इसी क्षेत्र में रहते हैं, क्या आपने भूकंप के झटके महसूस किए? अपना अनुभव बांटने के लिए कमेंट बॉक्स का प्रयोग करें, या अपने फोटो और वीडियो @ndtvindia पर ट्वीट करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com