
अफगानिस्तान में शनिवार तड़के करीब साढ़े चार बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 आंकी गई है. भूकंप का केंद्र काबूल से 248 किलोमीटर उत्तर पूर्व में था. भूकंप का उद्गम जमीन की सतह से 221 किलोमीटर नीचे गुआ है. इस भूकंप में अभी तक जान-माल की हानि की कोई खबर नहीं है.

फिर महसूस हुए झटके
शनिवार की सुबह अफगानिस्तान में भूकंप के दो झटके महसूस किए. पहली बार जब भूकंप आया तो उसकी तीव्रता 4.3 थी. जबकि दूसरे बार आए भूकंप की तीव्रता 4.7 आंकी गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार दूसरी बार आए भूकंप का केंद्र जमीन से 180 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है.

कई इलाकों में भूकंप के झटकों से सहमे लोग
अफगानिस्तान में एक के बाद एक आए दो भूकंप के झटकों ने लोगों की नींद उड़ा दी. शनिवार तड़के महसूस किए गए इन झटकों के कारण लोग अपने घरों से बाहर आए गए. उन्हें लगा कि भूकंप फिर से आ सकता है. कई इलाकों में तो सुबह होने तक लोग अपने घरों से बाहर ही रहे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं