कुछ लोग गाड़ी चलाते वक्त नियम कानून को ताक पर रख ड्राइविंग करते हैं. युनाइटेड किंगडम में ऐसी ही एक घटना में पुलिस ने एक आदमी को शराब पीकर गाड़ी चलाने के जुर्म में गिरफ्तार किया है. हैरान कर देने वाली बात ये है कि आदमी ने इतनी शराब पी हुई थी कि उसे होश ही नहीं रहा कि वह एक टायर के बिना ही कार चला रहा है.
Specials from #Rotherham found this Peugeot tonight and arrested its driver for an expired license, no insurance, leaving an RTC, not showing up to court (x2) and last but by no means least, for driving whilst so incredibly drunk he failed to realise he was missing a tyre ????♂️????♂️ pic.twitter.com/kF8yo7mfvs
— SYP Specials (@SYP_Specials) December 14, 2019
यूके में शनिवार की रात को साउथ योर्कशाइर पुलिस (South Yorkshire Police) ने रोथरहैम (Rotherham) से क्षतिग्रस्त गाड़ी को बरामद किया. जिसके बाद ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. गाड़ी की तस्वीर शेयर करते हुए पुलिस ने ट्विटर पर लिखा कि ड्राइवर ने गाड़ी का बीमा नहीं करवाया हुआ था न ही ड्राइवर के पास वैध लाइसेंस था.
Our busy changeover was due to reports on M6 nb of a possible drink driver, driving with a tyre that had blown out and was swerving over the road. Cheshire patrols got the vehicle stopped without any collision under a rolling block. Driver arrested for positive breath test. pic.twitter.com/Wgou4nu3Xf
— North West Motorway Police (@NWmwaypolice) July 20, 2019
पुलिस ने ट्वीट किया, "आज रात ये गाड़ी बरामद की गई है. इस गाड़ी के ड्राइवर को एक्सपायर लाइसेंस, बीमा न कराने, आरटीसी छोड़ने, कोर्ट में पेशी से जुड़ी जानकारी न देने के लिए गिरफ्तार किया गया है." पुलिस ने आगे लिखा "ड्राइवर इतने नशे में था कि उसे होश ही नहीं रहा कि गाड़ी का एक पहिया गायब है."
पुलिस ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें देखा जा सकता है कि गाड़ी का आगे का एक पहिया गायब है. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह कोई आदमी बिना टायर के गाड़ी चला रहा हो. इससे पहले जुलाई में यूके की ही नॉर्थ वेस्ट मोटरवे पुलिस ने ट्वीट किया था जिसमें ड्राइवर की गाड़ी का पहिया निकलने को था लेकिन वो इस सब के बावजूद गाड़ी चला रहा था. बता दें कि यूके में शराब पीकर गाड़ी चलाने पर छह महीने की जेल, एक साल तक ड्राइविंग पर पाबंदी और भारी जुर्माना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं