विमान के उड़ान भरने से पहले नशे में धुत पायलट कॉकपिट में ही बेहोश हो गया
मॉन्ट्रियल (कनाडा):
पश्चिमी कनाडा के कैलगरी एयरपोर्ट पर उड़ान से ठीक पहले विमान में ही नशे में धुत हालत में पाए जाने पर सनविंग के एक पायलट को शनिवार को गिरफ्तार किया गया.
37-वर्षीय पायलट को सुबह 7 बजे (1200 बजे जीएमटी) के तुरंत बाद उसी विमान के कॉकपिट में नशे की हालत में पाया गया, जिसे वह उड़ाकर मैक्सिको के कानकुन ले जाने वाला था.
विमान के उड़ान भरने से पहले ही क्रू तथा एयरलाइन के अन्य स्टाफ ने पायलट को अजीब बर्ताव करते देखा, और फिर वह कॉकपिट में ही बेहोश हो गया. इसके बाद स्टाफ ने अधिकारियों को इसकी सूचना दी.
पुलिस ने बताया कि इसके बाद पायलट को विमान से बाहर लाया गया और उसे जेल में डाल दिया गया है.
अधिकारियों ने जानकारी दी है कि गिरफ्तारी के दो घंटे बाद भी पायलट के शरीर में स्वीकार्य मात्रा (कनाडा में 0.08 प्रतिशत) से तीन गुना अधिक एल्कोहल पाया गया.
पायलट पर सही हालत में न होने पर भी विमान का प्रभार संभालने तथा अन्य आरोप लगाए गए हैं.
स्थानीय मीडिया के अनुसार, सनविंग के प्रवक्ता ने 'बेहद दुर्भाग्यशाली मामले' को संभाल लेने के लिए क्रू को धन्यवाद दिया है.
बाद में बोइंग 737 विमान की इस उड़ान को दूसरा पायलट लेकर गया, जिसमें 99 यात्री तथा आरोपी पायलट सहित छह क्रू सदस्य थे.
37-वर्षीय पायलट को सुबह 7 बजे (1200 बजे जीएमटी) के तुरंत बाद उसी विमान के कॉकपिट में नशे की हालत में पाया गया, जिसे वह उड़ाकर मैक्सिको के कानकुन ले जाने वाला था.
विमान के उड़ान भरने से पहले ही क्रू तथा एयरलाइन के अन्य स्टाफ ने पायलट को अजीब बर्ताव करते देखा, और फिर वह कॉकपिट में ही बेहोश हो गया. इसके बाद स्टाफ ने अधिकारियों को इसकी सूचना दी.
पुलिस ने बताया कि इसके बाद पायलट को विमान से बाहर लाया गया और उसे जेल में डाल दिया गया है.
अधिकारियों ने जानकारी दी है कि गिरफ्तारी के दो घंटे बाद भी पायलट के शरीर में स्वीकार्य मात्रा (कनाडा में 0.08 प्रतिशत) से तीन गुना अधिक एल्कोहल पाया गया.
पायलट पर सही हालत में न होने पर भी विमान का प्रभार संभालने तथा अन्य आरोप लगाए गए हैं.
स्थानीय मीडिया के अनुसार, सनविंग के प्रवक्ता ने 'बेहद दुर्भाग्यशाली मामले' को संभाल लेने के लिए क्रू को धन्यवाद दिया है.
बाद में बोइंग 737 विमान की इस उड़ान को दूसरा पायलट लेकर गया, जिसमें 99 यात्री तथा आरोपी पायलट सहित छह क्रू सदस्य थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कनाडा का पायलट, नशे में पायलट, कनाडा का विमान, सनविंग एयरलाइन, कॉकपिट में धुत पायलट, पायलट गिरफ्तार, कॉकपिट में पायलट बेहोश, Canadian Pilot, Canada Aircraft, Pilot Fainted, Drunk In Cockpit, Pilot Arrested, Pilot Fainted In Cockpit