विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2013

ड्रोन हमले में पाकिस्तानी आतंकवादी नजीर की मौत

ड्रोन हमले में पाकिस्तानी आतंकवादी नजीर की मौत
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में हुए अमेरिकी ड्रोन हमले में पाकिस्तानी आतंकवादी सरगना मुल्ला नजीर और पांच अन्य लोगों की मौत हो गई।

रपट के मुताबिक, दक्षिणी वजीरिस्तान के कबायली क्षेत्र में दो मिसाइलें दागी गईं, इस हमले में नजीर और अन्य लोगों की मौत हो गई।

बीते नवम्बर में आत्मघाती हमले में जख्मी हुए नजीर पर अफगानिस्तान में तालिबान और अन्य आतंकवादी संगठनों की मदद के लिए लड़ाके भेजने का आरोप था।

रपटों के अनुसार, मुल्ला नजीर का सहायक रत्ता खान भी इस हमले में मारा गया है।

'गुरुवार सुबह अफगानिस्तान सीमा के नजदीक अंगूर ऐडा क्षेत्र में हुए इस ड्रोन हमले का निशाना एक घर था या फिर कार, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

शुरुआत में आई मीडिया रपटों में नजीर का नाम नहीं था, लेकिन हमले में चार से पांच लोगों के मरने की बात कही गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तान में ड्रोन हमला, Pakistan, Drone Attack In Pakistan