विज्ञापन
This Article is From May 24, 2012

पाकिस्तान के कबायली क्षेत्र में अमेरिकी ड्रोन हमले में दस उग्रवादी मरे

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान कबायली इलाके में अमेरिकी ड्रोन ने आज एक परिसर को निशाना बनाया जिससे दस संदिग्ध उग्रवादी मारे गए। स्थानीय निवासियों ने बताया कि सीआईए द्वारा संचालित जासूसी विमान ने उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी के एक गांव में एक परिसर पर दो प्रक्षेपास्त्र दागे। हमले से समीपवर्ती मस्जिद को भी नुकसान पहुंचा।

सुरक्षा सूत्रों ने दावा किया कि हमले में मारे गए लोग तुर्कमेनिस्तान के थे और हाल ही में यहां आए थे। बुधवार उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी के मुख्य शहर मीरनशाह में एक परिसर में एक ड्रोन हमले में चार संदिग्ध उग्रवादी मारे गए थे। समझा जाता है कि इन ड्रोन हमलों से अमेरिका और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ेगा। पाकिस्तान ड्रोन हमले खत्म करने की मांग कर रहा है।

कुछ दिन पहले ही राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी शिकागो में नाटो सम्मेलन में भाग लेने गए थे। लेकिन उन्होंने अफगानिस्तान में विदेशी बलों के लिए आपूर्ति मार्ग फिर से खोले जाने के बारे में कोई घोषणा नहीं की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Drone Attack, ड्रोन हमला, Drone Attack In Pakistan, पाकिस्तान में ड्रोन हमला