विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2016

'ड्रैगन' और 'हाथी' शांतिपूर्वक तरीके से रह सकते हैं : चीन

'ड्रैगन' और 'हाथी' शांतिपूर्वक तरीके से रह सकते हैं : चीन
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हाल के वर्षों में संबंधों में 'मजबूती और स्थिरता' आई है : चेंग गुआंगझोंग
चांग भारत में चीन आधारित पुस्तक संपादकीय कार्यालय का उद्घाटन करने आए थे.
चीन और भारत के विशिष्ट इतिहास, संस्कृति और धर्म रहे हैं : चेंग
नई दिल्‍ली: चीन और भारत संबंधों में मतभेदों को नकारते हुए चीन ने आज कहा कि हाल के वर्षों में संबंधों में 'मजबूती और स्थिरता' आई है और 'ड्रैगन' तथा 'हाथी' शांतिपूर्वक साथ-साथ रह सकते हैं.

चीनी दूतावास के प्रभारी चेंग गुआंगझोंग ने यहां कहा, 'कभी हमारे भविष्य के संबंध 'ड्रैगन और हाथी के बीच प्रतिद्वंद्विता' की भविष्यवाणी पर आधारित होते थे'. बहरहाल हाल के वर्षों में मजबूत और स्थिर द्विपक्षीय संबंधों से साबित हो गया है कि 'ड्रैगन' और 'हाथी' एक साथ रह सकते हैं'.

चांग भारत में चीन आधारित पुस्तक संपादकीय कार्यालय का उद्घाटन करने के अवसर पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि चीन और भारत के विशिष्ट इतिहास, संस्कृति और धर्म रहे हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग का आधार बन सकते हैं. उन्होंने कहा, 'दोनों देशों को सांस्कृतिक आदान-प्रदान और वार्ता के माध्यम से साझा जमीन तलाशनी चाहिए. दुनिया की दो सबसे पुरानी सभ्‍यताएं चीन और भारत शांतिपूर्ण सह अस्तित्व के लिए रास्ते तलाशने में सक्षम हैं'.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, भारत, चेंग गुआंगझोंग, China, India, Cheng Guangdong, Cheng Guangzhong
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com