विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2013

भारत के साथ रिश्तों में डोनिलन ने निभाई अहम भूमिका : ओबामा

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने निवर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनिलन की सराहना करते हुए कहा है कि उन्होंने भारत जैसी उभरती शक्तियों के साथ रिश्ते मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है।

ओबामा ने सुजैन राइस को डोनिलन का उत्तराधिकारी बनाने का ऐलान किया है। जुलाई के शुरू में डोनिलन की जगह राइस नई राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनेंगी।

विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा में डोनिलन की भूमिका की सराहना करते हुए ओबामा ने कहा कि उन्होंने यूरोप से एशिया तक रिश्ते मजबूत कर अमेरिकी ताकत को बढ़ाने में, प्रमुख शक्तियों के साथ रिश्ते गहरे करने में जाने में, ऊर्जा भागीदारी और नए कारोबारी समझौतों को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाई।

ओबामा ने व्हाइट हाउस में कहा, ईरान के खिलाफ कड़े प्रतिबंध, इस्राइल के साथ सैन्य और खुफिया सहयोग, रूस के साथ नई स्टार्ट (स्ट्रैटेजिक आर्म्स रिडक्शन ट्रीटी) से लेकर भारत जैसी उभरती शक्तियों के साथ गहरी भागीदारी, खाड़ी देशों के साथ मजबूत रिश्ते बनाने में हर कदम पर टॉम बहुत महत्वपूर्ण रहे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने खास तौर पर एशिया प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी नेतृत्व को नए सिरे प्रभावी बनाने में डोनिलन की मदद की सराहना की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com