विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2016

भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ मंदिर में दीवाली मनाएंगी डोनाल्‍ड ट्रंप की बेटी इवांका

भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ मंदिर में दीवाली मनाएंगी डोनाल्‍ड ट्रंप की बेटी इवांका
बेटी इवांका के साथ डोनाल्‍ड ट्रंप (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ट्रंप भारतीय-अमेरिकी कार्यक्रम में भाग लेने वाले पहले उम्‍मीदवार हैं
दो शीर्ष उम्मीदवारों के परिवार से मंदिर में जाने वाली इवांका पहली सदस्‍य
भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेता ने कहा, ‘समुदाय के लिए बहुत सकारात्मक है'
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की बेटी वर्जीनिया में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ मंदिर में दिवाली मनाएंगी. वर्जीनिया राष्ट्रपति चुनाव के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है और यहां का भारतीय अमेरिकी समुदाय पारंपरिक रूप से डेमोक्रेटिक पार्टी का समर्थन करता रहा है.

अभियान अधिकारियों और समुदाय के नेताओं ने कहा कि बुधवार को चैनटिलि स्थित राजधानी मंदिर की यात्रा के दौरान इवांका ट्रंप भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ दीवाली मनाएंगी. राष्ट्रपति चुनाव को दो शीर्ष उम्मीदवारों के परिवार से किसी मंदिर में जाने वाली इवांका पहली सदस्य होंगी.

ट्रंप ने पिछले सप्ताह कश्मीरी पंडितों और बांग्लादेश में आतंकवाद पीड़ितों के मकसद से धन जुटाने के लिए रिपब्लिकन हिन्दू काउंसिल की ओर से आयोजित परमार्थ कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. ट्रंप किसी भारतीय-अमेरिकी कार्यक्रम में भाग लेने वाले राष्ट्रपति पद के पहले उम्मीदवार हैं. कार्यक्रम में 5,000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया.

वर्जीनिया में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेता राजेश गूटी ने कहा, 'सफल उद्योगपति और ट्रंप अभियान का महत्वपूर्ण चेहरा इवांका (34) का राजधानी मंदिर आना पुरानी धारणा को तोड़ने में दीर्धावधिक भूमिका निभाएगा. उन्होंने कहा, ‘यह समुदाय के लिए बहुत सकारात्मक है.’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डोनाल्‍ड ट्रंप, वर्जीनिया, दीवाली, भारतीय अमेरिकी समुदाय, अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव, हिंदू मंदिर, ट्रंप की बेटी इवांका, Donald Trump, Diwali, Indian-American Community, US Presidential Elections, Hindu Temple
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com