विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2020

डोनाल्ड ट्रम्प के कैंपेन मैनेजर ने विस्कॉन्सिन में पुनर्मतगणना की मांग की

चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन (Joe Biden) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.

डोनाल्ड ट्रम्प के कैंपेन मैनेजर ने विस्कॉन्सिन में पुनर्मतगणना की मांग की
डॉनल्ड ट्रम्प (फाइल फोटो)
वाशिंगटन:

US Election Results:अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव के परिणाम आने जारी हैं. चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन (Joe Biden) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक बाइडन ने मिशिगन, नेवादा और विस्कॉन्सिन में बढ़त हासिल कर ली है. इधर डोनाल्ड ट्रम्प के कैंपेन मैनेजर ने विस्कॉन्सिन में पुनर्मतगणना की मांग की है. 

कैंपेन मैनेजर बिल स्टीयन ने एक बयान में कहा, "विस्कॉन्सिन की कई काउंटियों में अनियमितताओं की खबरें आई हैं जो परिणामों की वैधता पर गंभीर संदेह पैदा करती हैं." विस्कॉन्सिन उन कुछ राज्यों में से एक है, जहां अमेरिकी चुनाव का भाग्य अब तय होना है.राज्य में 94 प्रतिशत मतों की गिनती के साथ, बिडेन ने लगभग 20,000 मतों से ट्रम्प को पीछे छोड़ दिया है.

इधर जो बाइडेन ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए उनसे धैर्य बनाए रखने को कहा है. उन्होंने पेन्सिलवेनिया और मिशिगन सहित अन्य राज्यों का जिक्र करते हुए कहा कि कि उन्हें जीत की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि चुनाव के विजेता की घोषणा करने का काम उनका या ट्रंप का नहीं है. ''...यह अमेरिकी लोगों का फैसला है. लेकिन मैं परिणाम को लेकर आशान्वित हूं.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com