विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2016

मैक्सिको के राष्ट्रपति के साथ बैठक के दौरान ट्रंप की बोलती बंद हुई : हिलेरी

मैक्सिको के राष्ट्रपति के साथ बैठक के दौरान ट्रंप की बोलती बंद हुई : हिलेरी
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने अपने प्रतिद्वंद्वी एवं रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगाया है कि मैक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो के साथ मुलाकात के दौरान ट्रंप की बोलती उस वक्त बंद हो गई थी, जब वह अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर दीवार बनाने के अपने वादे के लिए मैक्सिको के राष्ट्रपति पर दबाव बनाने में नाकाम रहे.

तीसरे एवं निर्णायक प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान हिलेरी (68) ने कहा, "बात जब दीवार बनाने की आई तो ट्रंप मैक्सिको गए और वहां उन्होंने मैक्सिको के राष्ट्रपति से मुलाकात की, लेकिन वह तो उनके सामने मामला ही नहीं उठा पाए... वहां उनकी घिग्घी बंध गई, जिसके बाद उनका ट्विटर युद्ध छिड़ गया... अलबत्ता मैक्सिको के राष्ट्रपति ने यह कह दिया कि हम लोग दीवार बनाने के लिए रकम अदा नहीं करने जा रहे हैं..."

हिलेरी ने कहा कि दीवार बनाने की ट्रंप की यह योजना और सख्त निर्वासन नीति देश को तोड़ने वाली होगी और यह देश के मूल्यों के साथ मेल नहीं खाती.

हिलेरी ने कहा, "हम लोग अप्रवासियों और कानूनी नागरिक, दोनों के राष्ट्र हैं और इसके लिए हम इसके मुताबिक कार्य कर सकते हैं और यही कारण है कि मैं नागरिकता के लिए मार्ग प्रशस्त करते हुए शुरुआती 100 दिन के अंदर एक व्यापक आव्रजक सुधार को शुरू करने जा रही हूं..."

हिलेरी ने कहा कि उनकी व्यापक आव्रजक सुधार योजना में जाहिरा तौर पर सीमा सुरक्षा भी शामिल होगा. बहरहाल, ट्रंप (70) ने हिलेरी के आरोपों का खंडन किया और कहा, "मैक्सिको के राष्ट्रपति के साथ मेरी मुलाकात बहुत शानदार रही... वह बहुत अच्छे व्यक्ति हैं... कारोबारी समझौतों पर मैक्सिको के साथ हम बहुत बेहतर कर सकते हैं... हिलेरी के पति द्वारा हस्ताक्षर किया गया नाफ्टा समझौता अब तक का सबसे बुरा समझौता था... यह बहुत बेकार था..."

ट्रंप ने दावा किया, "हिलेरी क्लिंटन दीवार चाहती हैं... हिलेरी क्लिंटन ने 2006 या उसके आसपास दीवार के लिए लड़ाई लड़ी... अब वह कभी भी कुछ भी नहीं कर सकीं, इसलिए स्वाभाविक है कि दीवार नहीं बनी... बहरहाल, हिलेरी क्लिंटन दीवार चाहती हैं..." उन्होंने आरोप लगाया कि हिलेरी क्षमादान देना चाहती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिलेरी क्लिंटन, डोनाल्ड ट्रंप, मैक्सिको, एनरिक पेना नीटो, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, अमेरिकी राष्ट्रपति बहस, प्रेसिडेंशियल डिबेट, Hillary Clinton, Donald Trump, Mexico, US Presidential Debate, US Presidential Candidate, US Presidential Campaign
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com