विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2017

अफगानिस्तान में टॉप अमेरिकी कमांडर जॉन निकोलसन को बर्खास्त करना चाहते हैं डोनाल्‍ड ट्रंप: रिपोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने बार-बार कहा कि वहां शीर्ष अमेरिकी जनरल को हटा दिया जाना चाहिए.

अफगानिस्तान में टॉप अमेरिकी कमांडर जॉन निकोलसन को बर्खास्त करना चाहते हैं डोनाल्‍ड ट्रंप: रिपोर्ट
डोनाल्‍ड ट्रंप (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अफगानिस्तान में अपने शीर्ष कमांडर जनरल जॉन निकोलसन को बर्खास्त करना चाहते हैं क्योंकि उनका मानना है कि युद्ध प्रभावित देश में तालिबान लगातार मजबूत हो रहा है. यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में दी गई है. एनबीसी न्यूज ने व्हाइट हाउस के अज्ञात अधिकारियों के हवाले से खबर देते हुए कहा कि अफगानिस्तान में सुरक्षा की बिगड़ती स्थिति से निराश ट्रंप ने व्हाइट हाउस में 19 जुलाई को हुई बैठक में ''बार बार कहा'' कि रक्षा मंत्री जेम्स मेटिस और ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जोसेफ डनफोर्ड जनरल निकोलसन को हटाएं क्योंकि वह ''युद्ध जीत नहीं रहे.''

अफगानिस्तान पर समीक्षा लगभग दो घंटे तक चली. इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने अफगानिस्तान में किए गए निवेश पर मुनाफे की बात पूछी. एनबीसी न्यूज ने कहा कि अधिकारियों के अनुसार, ट्रंप ने अफगान की खनिज संपदा में अमेरिका को मिल रहे हिस्से के बारे में पूछताछ की. उन्होंने बार-बार कहा कि वहां शीर्ष अमेरिकी जनरल को हटा दिया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में एक गांव से 70 लोगों का अपहरण, 7 लोग मारे गए 

VIDEO: मोदी-ट्रंप मुलाकात में आतंकवाद का मुद्दा छाया रहा


ज्ञात हो कि ट्रंप अभी तक जनरल निकोलसन से मिले नहीं हैं. उन्हें इस पद पर ट्रंप के पूर्ववर्ती ने नियुक्त किया था. ट्रंप ने शिकायत करते हुए कहा, ''हम जीत नहीं रहे हैं, हम हार रहे हैं.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com