
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (US President Donald Trump) ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US election) में शनिवार को मतदान किया. ट्रम्प ने फ्लोरिडा में एक मतदान केंद्र के रूप में एक पुस्तकालय में मतदान किया, जहां उनका एक घर है.ट्रंप ने मुस्कुराते हुए कहा, "मैंने ट्रम्प नाम के एक व्यक्ति को वोट दिया." लगभग 55 मिलियन अमेरिकियों ने अब शुरुआती वोट डाले हैं क्योंकि कोरोनोवायरस ने इन-पर्सन वोटिंग को और अधिक समस्याग्रस्त बना दिया है.
यह भी पढ़ें:भारतीय-अमेरिकियों ने कहा- बाइडेन व हैरिस अच्छी तरह समझते हैं हमारे समुदाय को, 'दुश्मन' हैं ट्रंप
ट्रम्प ने कहा, "यह एक बहुत ही सुरक्षित वोट था. जब आप मेल इन वोटिंग करते हैं, तो इसमें फर्जीवाड़ा होने की उम्मीद रहती है.'' उन्होंने कहा, "सबकुछ सही, बहुत सख्त, नियमों से सही था. जब आप मेल इन वोटिंग करते हैं, तो यह कभी भी उस तरह सुरक्षित नहीं हो सकता है."
ट्रम्प की चुनावी दौड़ के अंतिम दिनों में उत्तरी केरोलिना, ओहियो और विस्कॉन्सिन में शनिवार को रैलियों की योजना है. ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा कि आप आज बहुत व्यस्त होने जा रहे हैं क्योंकि हम आपको कड़ी मेहनत कराने जा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं