विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2017

विश्व नेताओं से आज फोन पर बात करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

विश्व नेताओं से आज फोन पर बात करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शनिवार को रूस, जर्मनी, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं से फोन पर बात करेंगे. ट्रंप सबसे पहले जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे को फोन करेंगे और उसके बाद जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत करेंगे. बाद में दिन के समय ट्रंप फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कल टर्नबुल से फोन पर बात करेंगे.

व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप आज कई शासकीय आदेशों पर भी हस्ताक्षर करेंगे.

पिछले शुक्रवार को अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद से अभी तक ट्रंप कनाडा, मेक्सिको, मिस्र और इस्राइल के नेताओं से बात कर चुके हैं. ट्रंप भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी फोन पर बातचीत कर चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया, प्रधानमंत्री शिंजो आबे, जर्मनी, एंजेला मार्केल, अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप, Australia, Shinjo Abe, Germany, Angella Merkel, America, Donald Trump
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com