विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2018

डोनाल्ड ट्रंप ने ड्रग तस्करी के लिए मौत की सजा का दिया सुझाव

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुझाव दिया है कि अमेरिका को भी दूसरे देशों में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को मौत की सजा देने जैसे उदाहरणों का पालन करना चाहिए.

डोनाल्ड ट्रंप ने ड्रग तस्करी के लिए मौत की सजा का दिया सुझाव
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुझाव दिया है कि अमेरिका को भी दूसरे देशों में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को मौत की सजा देने जैसे उदाहरणों का पालन करना चाहिए. व्हाइट हाउस में गुरुवार को ओपिओइड एपीडेमीक (मादक पदार्थो से होने वाली महामारी) पर हुए सम्मेलन बोलते हुए ट्रंप ने उन कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की धमकी दी जो अमेरिका में ओपिओइड लत के प्रकोप को देखते हुए दर्द निवारक का निर्माण कर रही हैं.

स्टील, एल्यूमिनियम पर लगेगा आयात शुल्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

उन्होंने कहा कि कुछ देशों में मादक पदार्थो की तस्करी और विक्रेताओं पर सख्त कानून लागू हैं जिसमें मौत की सजा का भी प्रावधान है. उन्होंने कहा कि बहरहाल उन देशों में हमारे यहां से नशे की समस्या कम है. समाचार एजेंसी एफे ने ट्रंप के हवाले से कहा, इसलिए हम सजा देने को लेकर और अधिक सख्त होने जा रहे हैं.

VIDEO: दावोस में NDTV के लिए रुके ट्रंप, सवाल सुना लेकिन जवाब नहीं दिया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: