
सर्गेई लावरोव और डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रूस के साथ ऐसी कोई चर्चा नहीं की गई जिससे कोई खतरा हो
यह संवेदनशील सूचना अमेरिका के एक सहयोगी ने अमेरिका को दी थी
ट्रंप प्रशासन ने इन आरोपों का खंडन किया है
‘द वाशिंगटन पोस्ट’ ने मामले की जानकारी रखने वाले एक अज्ञात अमेरिकी अधिकारी के हवाले से कहा, ‘यह जानकारी कूटभाषा में थी.' समाचार पत्र ने कहा कि कूट शब्द या संकेत शब्द में दी गई जानकारी एक ऐसी शब्दावली है जिसका इस्तेमाल अमेरिकी खुफिया एजेंसियां अत्यंत खुफिया स्तरों पर करती हैं.
समाचार पत्र ने कहा कि ‘हमने अपने सहयोगियों के साथ जो जानकारी साझा की है,’ ट्रंप ने ‘रूसी राजदूत को उससे भी अधिक जानकारी दी.’ इसके कारण अमेरिकी अधिकारी क्षति नियंत्रण की कोशिश करने में जुट गए हैं.उसने कहा कि यह संवेदनशील सूचना अमेरिका के एक सहयोगी ने अमेरिका को दी थी और उस सहयोगी ने यह सूचना रूस के साथ साझा करने की अनुमति नहीं दी थी.हालांकि ट्रंप प्रशासन ने इन आरोपों का खंडन किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं