डोनाल्ड ट्रंप ने भेजा नाम
नई दिल्ली:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने डीसी सर्किट अपील अदालत ( Appellate Court) में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश ब्रेट कावानाह की जगह लेने के लिए प्रमुख भारतीय-अमेरिकी नेओमी राव का नाम सीनेट के पास भेजा है. सीनेट से पुष्टि होने पर राव इस शक्तिशाली अदालत में न्यायाधीश श्री श्रीनिवासन के बाद दूसरी भारतीय-अमेरिकी न्यायाधीश होंगी. न्यायाधीश श्री श्रीनिवासन को पूर्ववर्ती ओबामा शासन के दौरान नियुक्त किया था. उनके नामांकन को बुधवार को सीनेट के पास भेजा गया था. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दीपावली के जश्न के दौरान मंगलवार को डीसी सर्किट में राव को नामित किए जाने की घोषणा की. अमेरिका की डीसी सर्किट अपील अदालत को अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के बाद सबसे शक्तिशाली माना जाता है.
यह भी पढ़ें: ट्रंप प्रशासन ने अदालत को बताया, एच-4 वीजा हटाने पर निर्णय तीन महीने में
पिछले महीने 53 वर्षीय कावनाह ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली थी. उन्हें यौन उत्पीड़न के आरोपों से खुद को दूर करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी जिनसे वह हमेशा से इंकार करते आए थे. दक्षिण एशियाई बार एसोसिएशन ने राव को नामित किए जाने का स्वागत किया. राव वर्तमान में सूचना एवं विनियामक मामलों के कार्यालय (ओआईआरए) में प्रशासक हैं. एसोसिएशन ने कहा कि डीसी सर्किट अपील अदालत में नेओमी राव को नामित किए जाने पर उन्हें बधाई.
यह भी पढ़ें: हवाई के जज ने ट्रंप के संशोधित यात्रा प्रतिबंध पर लगाई रोक
गौरतलब है कि इससे पहले सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश एंथनी केनेडी के स्थान पर नियुक्त किए जाने वाले संभावित उम्मीदवारों की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सूची में अमेरिकी राज्य केंटकी के अपीली अदालत के न्यायाधीश अमूल थापर का नाम भी शामिल किया था. थापर भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं. एंथनी केनेडी ने एक दिन पहले अपने सेवानिवृत्ति की घोषणा की थी. अमेरिकी मीडिया रपट के मुताबिक, यह पहले दक्षिण एशियाई है, जिसे आजीवन संघीय न्यायपालिका के लिए नामित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: सीरियाई मुस्लिम परिवार पर यात्रा प्रतिबंध लागू करने पर अमेरिकी कोर्ट ने लगाई रोक
ट्रंप के 25 नामों की सूची में से थापर तीन अल्पसंख्यकों में से एक हैं, जिन्हें रूढ़िवादी कानूनी विद्वानों के परामर्श से शामिल किया गया है.अन्य नामों में दक्षिण फ्लोरिडा में संघीय जिला न्यायाधीश फ्रेडरिक मोरेनो हैं. मोरेनो हिस्पैनिक हैं. इसके अलावा रॉबर्ट यंग अफ्रीकन अमेरिकी है, जो मिशिगन सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद से सेवानिवृत्त हैं. कोरियर जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, अमूल थापर (49) वर्तमान में 6वें अमेरिकी सर्किट कोर्ट ऑफ अपील में बैठते हैं और सीनेट के बहुमत के नेता मिच मैकोनेल के पसंदीदा हैं.
VIDEO: ट्रंप बोले युद्ध तो कोई भी कर सकता है.
उनका पहले नाम सर्वोच्च न्यायालय के सहयोगी न्यायाधीश एटोनिन स्केलिया की जगह संभावित रूप से चुने जाने के लिए सामने आया था. केनेडी ने बुधवार को अपने सेवानिवृत्ति की घोषणा की। वह समलैंगिक विवाह, गर्भपात व सकारात्मक कार्रवाई के पक्ष में फैसला दे चुके हैं. इस घटनाक्रम ने थापर पर विचार के लिए रास्ते खोल दिए हैं.
यह भी पढ़ें: ट्रंप प्रशासन ने अदालत को बताया, एच-4 वीजा हटाने पर निर्णय तीन महीने में
पिछले महीने 53 वर्षीय कावनाह ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली थी. उन्हें यौन उत्पीड़न के आरोपों से खुद को दूर करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी जिनसे वह हमेशा से इंकार करते आए थे. दक्षिण एशियाई बार एसोसिएशन ने राव को नामित किए जाने का स्वागत किया. राव वर्तमान में सूचना एवं विनियामक मामलों के कार्यालय (ओआईआरए) में प्रशासक हैं. एसोसिएशन ने कहा कि डीसी सर्किट अपील अदालत में नेओमी राव को नामित किए जाने पर उन्हें बधाई.
यह भी पढ़ें: हवाई के जज ने ट्रंप के संशोधित यात्रा प्रतिबंध पर लगाई रोक
गौरतलब है कि इससे पहले सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश एंथनी केनेडी के स्थान पर नियुक्त किए जाने वाले संभावित उम्मीदवारों की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सूची में अमेरिकी राज्य केंटकी के अपीली अदालत के न्यायाधीश अमूल थापर का नाम भी शामिल किया था. थापर भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं. एंथनी केनेडी ने एक दिन पहले अपने सेवानिवृत्ति की घोषणा की थी. अमेरिकी मीडिया रपट के मुताबिक, यह पहले दक्षिण एशियाई है, जिसे आजीवन संघीय न्यायपालिका के लिए नामित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: सीरियाई मुस्लिम परिवार पर यात्रा प्रतिबंध लागू करने पर अमेरिकी कोर्ट ने लगाई रोक
ट्रंप के 25 नामों की सूची में से थापर तीन अल्पसंख्यकों में से एक हैं, जिन्हें रूढ़िवादी कानूनी विद्वानों के परामर्श से शामिल किया गया है.अन्य नामों में दक्षिण फ्लोरिडा में संघीय जिला न्यायाधीश फ्रेडरिक मोरेनो हैं. मोरेनो हिस्पैनिक हैं. इसके अलावा रॉबर्ट यंग अफ्रीकन अमेरिकी है, जो मिशिगन सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद से सेवानिवृत्त हैं. कोरियर जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, अमूल थापर (49) वर्तमान में 6वें अमेरिकी सर्किट कोर्ट ऑफ अपील में बैठते हैं और सीनेट के बहुमत के नेता मिच मैकोनेल के पसंदीदा हैं.
VIDEO: ट्रंप बोले युद्ध तो कोई भी कर सकता है.
उनका पहले नाम सर्वोच्च न्यायालय के सहयोगी न्यायाधीश एटोनिन स्केलिया की जगह संभावित रूप से चुने जाने के लिए सामने आया था. केनेडी ने बुधवार को अपने सेवानिवृत्ति की घोषणा की। वह समलैंगिक विवाह, गर्भपात व सकारात्मक कार्रवाई के पक्ष में फैसला दे चुके हैं. इस घटनाक्रम ने थापर पर विचार के लिए रास्ते खोल दिए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं