
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार, 25 मई को कहा कि उनकी टैरिफ पॉलिसी का उद्देश्य स्नीकर्स और टी-शर्ट बनाना नहीं, बल्कि टैंक और टेकनोलॉजी प्रोडक्ट की घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना है.
न्यू जर्सी में अपने एयरोप्लेन- एयर फोर्स वन में चढ़ने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए, ट्रंप ने कहा कि वह 29 अप्रैल को दिए ट्रेजरी सचिव (वित्त मंत्री की तरह) स्कॉट बेसेंट की टिप्पणियों से सहमत हैं कि अमेरिका को "बढ़ते कपड़ा उद्योग" की आवश्यकता नहीं है. बेसेंट की इन टिप्पणियों की राष्ट्रीय कपड़ा संगठनों की परिषद ने आलोचना की थी.
ट्रंप ने कहा, "हम स्नीकर्स और टी-शर्ट बनाना नहीं चाह रहे हैं. हम सैन्य उपकरण बनाना चाहते हैं. हम बड़ी चीजें बनाना चाहते हैं. हम कंप्यूटर के साथ AI का काम करना चाहते हैं."
ट्रंप ने जबसे दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति की कुर्सी संभाली है, अपनी टैरिफ पॉलिसी को लागू करके उन्होंने दुनिया के बाजारों में उथल-पुथल मचा दिया है. उन्होंने शुक्रवार को अपने कठोर पॉलिसी को फिर से लागू करने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि 1 जून से यूरोपीय संघ के सामानों पर 50% टैरिफ लगाया जाएगा- आगे उन्होंने इसे 9 जून तक के लिए टाल दिया. यह यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि रविवार को ट्रंप के साथ उनकी "अच्छी बातचीत" हुई. साथ ही उन्होंने एप्पल को चेतावनी दी कि वह अमेरिकी उपभोक्ताओं द्वारा खरीदे गए सभी आयातित आईफोन पर 25% टैरिफ लगा सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं