विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2020

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा आने वाले दिन कोरोना से ठीक होने के लिए होंगे "असल इम्तेहान"

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार रात जारी एक ट्विटर वीडियो में कहा,"मैं बहुत बेहतर महसूस कर रहा हूं.''

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा आने वाले दिन कोरोना से ठीक होने के लिए होंगे "असल इम्तेहान"
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो).
वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार रात जारी एक ट्विटर वीडियो में कहा,"मैं बहुत बेहतर महसूस कर रहा हूं.'' जल्द ही वापस आने का वादा करते हुए उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिन उनके ठीक होने के लिए "असली परीक्षा" होंगे. ट्रंप ने कहा, "मैं जब यहां आया था, तब इतनी अच्छी तरह से महसूस नहीं कर रहा था," ट्रम्प वॉशिंगटन के पास वाल्टर रीड सैन्य चिकित्सा केंद्र में अपना कोविड -19 का इलाज करा रहे हैं. ट्रंप ने कहा, "मैं अब बहुत बेहतर महसूस कर रहा हूं, मुझे हर तरह से वापस लाने के लिए कड़ी मेहनत की जा रही है. मुझे लगता है कि मैं जल्द ही वापस आऊंगा और मैं इस अभियान को शुरू करने के लिए तत्पर हूं.''

यह भी पढ़ें: ट्रम्प के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है, ज्वर और सांस लेने में तकलीफ नहीं है: डॉक्टर

कोविड-19 संक्रमण के उपचार के लिए एक सैन्य अस्पताल ले जाये गये अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ‘ बहुत अच्छे मूड में' थे और पिछले 24 घंटे से ज्वर से मुक्त थे. उनके डॉक्टरों ने शनिवार को यह जानकारी दी. कर्नल सीन डूली ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ऑक्सीजन सपोर्ट पर नहीं हैं और उन्हें सांस लेने में या चलने-फिरन में कोई परेशानी नहीं है. सीएनएन के अनुसार डूली ने राष्ट्रपति की तबीयत की जानकारी देते हुए कहा, ‘‘वह बहुत ही अच्छे मूड में हैं. हम कोरोना वायरस संक्रमण से या उन्हें बेहतर बनाने के लिए उन पर किये जा रहे उपचार से किसी जटिलताओं के सामने आने के सबूत उन पर कड़ी नजर बनाये हुए हैं. '' 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की कई चीजें कोरोना वायरस से संक्रमण के मद्देनजर उनके खिलाफ हैं. ट्रम्प की स्थिति पिछले 24 घंटों में बहुत चिंतित रही है. उनके स्वास्थ्य से जुड़े एक जानकार सूत्र ने शनिवार को कहा, आने वाले 48 घंटे महत्वपूर्ण होंगे. इन कारकों में उनकी उम्र, मोटापा, उच्च कोलेस्ट्रॉल स्तर और पुरुष होना शामिल हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के लिए खतरा बढ़ा देते हैं. ट्रंप ने शुक्रवार को खुलासा किया था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com