
- साउथ पार्क के 27वें सीजन के प्रीमियर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुलकर निशाना बनाया गया है.
- एपिसोड में ट्रंप को शैतान के साथ बिस्तर में दिखाया गया है, जो विवादित और व्यंग्यात्मक चित्रण है.
- एपिसोड में 60 Minutes शो के काल्पनिक वर्जन के जरिए ट्रंप से जुड़े वास्तविक मुकदमे की ओर इशारा किया गया है.
अमेरिका का एनिमेशन वाला टेलीविजन शो ‘साउथ पार्क' अपने अब तक के सबसे विवादित एपिसोड में से एक लेकर वापस आ गया है. साउथ पार्क शो के 27वें सीजन के प्रीमियर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर खुलकर निशाना साधा गया है. एपिसोड में ट्रंप खुद शैतान के साथ हम-बिस्तर नजर आ रहे हैं. इस टेलीविजन शो ने एक तरह से निशाना अपने खुद के नेटवर्क की मूल कंपनी, पैरामाउंट ग्लोबल पर साधा है. इसमें ट्रंप को मजाक उसी तरह बनाया गया है जैसे इस टेलीविजन शो में पहले सद्दाम हुसैन का बनाया गया था.
एपिसोड में क्या दिखाया गया है?
अपनी तरफ से साउथ पार्क ने कोई कसर छोड़ी नहीं है. एपिसोड की शुरुआत कार्टमैन द्वारा एनपीआर से फंडिंग छीनने के ट्रम्प के फैसले पर अफसोस जताने से होती है, विडंबना यह है कि सरकार "एक शो रद्द नहीं कर सकती." कुछ ही देर बाद एनिमेशन रूप में ट्रंप जैसा कैरेक्टर स्क्रीन पर आता है. एपिसोड में दिखाया गया है कि ट्रंप वस्तुतः अपने प्रेमी शैतान के साथ एक बिस्तर में हैं, और अमेरिकी राष्ट्रपति की वास्तविक तस्वीरों को एक एनिमेटेड बॉडी पर अजीब तरह से लगाया गया है.
यह एपिसोड ऐसे समय में आया है जब पैरामाउंट कंपनी पहले ही डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर है, उसपर जांच चल रही है. हाल ही में उसने ट्रंप के 16 मिलियन डॉलर का एक समझौता किया है. ट्रंप ने सीबीएस के 60 Minutes शो के एक इंटरव्यू को एडिट करने को लेकर कंपनी पर मुकदमा दायर किया था. यह मीडिया दिग्गज कंपनी 8 अरब डॉलर के विलय के लिए ट्रंप प्रशासन से अप्रूवल मांग रही थी और उसके बीच उसने ट्रंप से समझौता कर लिया. कंपनी के इस कदम को आलोचकों ने कथित तौर पर समर्पण करार दिया है.
कुछ ऐसा ही सद्दाम के साथ किया था
यह वैसा ही ट्रीटमेंट है जैसा सद्दाम हुसैन को 1999 की साउथ पार्क फिल्म में दिखाया गया था. यूएसए टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, शैतान यहां तक कहता है कि ट्रंप और सद्दाम "बिल्कुल एक जैसे" थे. एपिसोड में, ट्रंप को एक दुबले-पतले बदमाश के रूप में चित्रित किया गया है जो उनके साथ उलझने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दे रहा है.
एपिसोड के सबसे प्रमुख दृश्यों में से एक में 60 Minutes शो का काल्पनिक वर्जन दिखाया गया है, जिसके मेजबान ट्रंप पर रिपोर्ट करते समय स्पष्ट रूप से घबरा जाते हैं. द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, वे "ओह बॉय, ओह एस***, ओह गॉड" जैसी पंक्तियां बोलते हैं, जबकि स्क्रीन पर एक टाइम बम टिक-टिक कर रहा होता है. दरअसल यह ट्रंप द्वारा दायर उस मुकदमे का सीधा संदर्भ है जिसके कारण वास्तविक जीवन में सीबीएस समझौता हुआ.
एपिसोड प्रसारित होने के एक दिन बाद, शो के क्रिएटर ट्रे पार्कर और मैट स्टोन ने चुटीली प्रतिक्रिया दी. यूएसए टुडे के अनुसार, कॉमिक-कॉन एनीमेशन पैनल के दौरान पार्कर ने एक मुस्कान के साथ कहा मजे लेते हुए कहा, "हमें बहुत खेद है." उनके साथ पैनल पर स्टोन भी मौजूद थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं