साउथ पार्क के 27वें सीजन के प्रीमियर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुलकर निशाना बनाया गया है. एपिसोड में ट्रंप को शैतान के साथ बिस्तर में दिखाया गया है, जो विवादित और व्यंग्यात्मक चित्रण है. एपिसोड में 60 Minutes शो के काल्पनिक वर्जन के जरिए ट्रंप से जुड़े वास्तविक मुकदमे की ओर इशारा किया गया है.